Haryana Nagar Nikay Election: हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 9 फीसदी हुआ मतदान

0
96
Haryana Nagar Nikay Election: हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 9 फीसदी हुआ मतदान
Haryana Nagar Nikay Election: हरियाणा में सुबह 11 बजे तक 9 फीसदी हुआ मतदान

सुबह से की मतदान केंद्रों पर लगी वोट डालने वालों की भीड़
Haryana Nagar Nikay Election (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर वोटिंग जारी है। कुछ जगहों से ईवीएम खराबी की खबरें सामने आई। तुरंत खराब ईवीएम को बदला गया। अब मतदान सुचारू रूप से चल रहा है। अगर बात करें मतदान प्रतिशत की तो सुबह 8 बजे से लेकर 11 बजे तक 9 फीसदी वोट डाले गए। मतदान केंद्रों पर वोटर्स की भीड़ लगी हुई है। लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच गए थे। गौरतलब है कि हरियाणा के 9 नगर निगमों व 40 निकायों में चुनाव को लेकर वोट डाले जा रहे है। मतगणना 12 मार्च होगी।

फरीदाबाद में खराब हुई ईवीएम

फरीदाबाद नगर निगम चुनाव के दौरान सेक्टर 2 स्थित वार्ड नंबर 43 के बूथ नंबर 1197 पर ईवीएम मशीन में खराबी आ गई। मशीन करीब आधे घंटे से बंद पड़ी है, जिससे मतदान करने आए मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

अंबाला में साढ़े 11 बजे तक 6 फीसदी हुआ मतदान

अंबाला नगर निगम में सुबह साढ़े 11 बजे तक सिर्फ छह प्रतिशत ही मतदान हुआ। इसके बाद अंबाला सदर में 10.6 प्रतिशत, बराड़ा नगर पालिका के लिए 15 प्रतिशत मतदान हुआ। ओवरआॅल 8.5 प्रतिशत मतदान सुबह साढ़े 11 बजे तक दर्ज किया गया।

अंबाला सिटी, बराड़ा और नगर परिषद अंबाला सदर में कुल 391109 मतदाता हैं, जिसमें से 33409 मतदाताओं ने मतदाधिकार का प्रयोग किया। वहीं करनाल में सुबह 11 बजे तक करनाल में 3.4% मतदान दर्ज किया गया। जैसे-जैसे दिन बढ़ रहा है, मतदान प्रतिशत में भी इजाफा हो रहा है।

रोहतक और सोनीपत में वोटिंग की रफ्तार धीमी

नगर निकाय चुनाव में सुबह के 11 बजते तक मतदान में थोड़ी तेजी आई है। हालांकि बड़े नगर निगम में अब भी मतदान धीमा है। झज्जर में सुबह 11 बजे तक 17.2% मतदान हो चुका है। वहीं, जींद में 20 फीसदी मतदाता अपने मत का इस्तेमाल कर चुके हैं। महेंद्रगढ़ में भी 19.9 फीसदी मतदान हो चुका है। जबकि, रोहतक नगर निगम में 8.7 फीसदी और सोनीपत में 5.9 फीसदी मतदान किया जा चुका है।

कनाडा से वोट डालने पहुंचा शानू प्रताप

अंबाला के बराड़ा में नगर परिषद चुनाव को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। इसी बीच शानू प्रताप चौहान, जो कनाडा में रहते हैं, विशेष रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भारत आए। शानू प्रताप चौहान ने बताया कि यह उनका पहला वोट है, और उन्हें अपने शहर के चुनाव में भाग लेने पर गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं कनाडा से खासतौर पर नगर परिषद चुनाव में मतदान करने आया हूं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में बारिश-ओलावृष्टि से नुकसान का मुआवजा मिलेगा