9 people killed in helicopter crash, including basketball player Coby Bryant:  बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट समेत 9 लोगों की हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत

0
320

कैलीफोर्निया। अमेरिका के कैलीफोर्निया में एक हेलिकॉप्टर हादसे में अमेरिकी बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट समेत 9 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में उनकी बेटी गियाना मारिया (13) भी शामिल थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त ब्रांयट अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे। उनका हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया। इस हादसे में हेलिकॉप्टर में मौजूद कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी समेत 9 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक ये हादसा लॉस एंजिलिस से करीब 65 किमी दूर पर हुआ। बताया जाता हे कि हेलिकॉप्टर में हवा में ही आग लग गई थी, जिसके बाद वह चक्कर खाते हुए नीचे झाड़ियों में गिर गया। हेलिकॉप्टर के जमीन पर गिरते ही उसमें धमाका हुआ और सभी 9 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।