Aaj Samaj (आज समाज), 9 May Covid India Report, नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में आज भी बड़ी राहत दर्ज की गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा वेबसाइट पर अपडेट किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार सुबह आठ बजे तक बीते 24 घंटों में भारत में 1331 नए मामले सामने आए और इस दौरान 11 लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार को देश में कोरोना के 1,839 नए केस आए थे।
- सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 22 हजार रह गई
2,436 लोगों ने कोरोना को दी मात
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले घंटों में 2,436 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसके बाद महामारी की शुरुआत से
4,44,18,351 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। शुरुआत से अब तक कोरोना के चपेट में 4,49,72,800 लोग आ चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 25,178 से घटकर 22,742 हो गई है। मंत्रालय ने कहा ताजा 11 मौतों के बाद महामारी की शुरुआत से देश में इससे मरने वालों की संख्या 5,31,707 हो गई है।
कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी
मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड-19 टीकों की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। वहीं, मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत, जबकि रिकवरी दर 98.76 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले अब कुल संक्रमणों का मात्र 0.06 प्रतिशत रह गया है।
दिल्ली में 2 मरीजों की मौत
दिल्ली में सोमवार को कोरोना के 37 नए मामले दर्ज किए गए और संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गयी। शहर में संक्रमण दर 3.89 प्रतिशत दर्ज की गई। महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 76 नये मामले सामने आये। इससे एक और व्यक्ति की मौत हो गई। दिल्ली में रविवार को 5.5 प्रतिशत की संक्रमण दर के साथ कोविड-19 के 119 मामले दर्ज किए गए थे और इस दौरान तीन मरीजों की मौत हुई थी।
यह भी पढ़ें : Khargone Bus Accident: मध्य प्रदेश में पुल से गिरी बस, 15 लोगों की मौत, कई घायल