प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
गांव भूरे का माजरा निवासी ऋषि पाल के अकाउंट से अज्ञात ने फर्जी चैक तैयार कर उसके अकाउंट से 9 लाख 40 हजार रुपये निकलवा लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ किया धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव भूरे का माजरा निवासी ऋषि पाल ने थाना छप्पर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका सरस्वती नगर स्थित बैंक में अकाउंट है। 29 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने दो फर्जी चैक तैयार कर उसके अकाउंट से 9 लाख 40 हजार रुपये निकलवा लिए। जब उसे इस बारे पता चला तो उसने बैंक अधिकारियों से बात की मगर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी मगर पुलिस कर्मचारियों द्वारा मामले में कोई कार्रवाई न की गई बल्कि उल्टा उसे ही इधर-उधर के चक्कर कटवाना शुरू कर दिया। उसने परेशान होकर इसकी शिकायत पुलिस के उच्चाधिकारियों से की। बाद में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
ये भी पढ़ें : ठेके में पेट्रोल डालकर आग लगाने के मामले मे एक ओर आरोपित गिरफ्तार
ये भी पढ़ें : कृत्रिम बुद्धिमत्ता पर ज्ञानवर्धक कार्यक्रम
ये भी पढ़ें : सरकार की योजनाओं ने किया युवाओं को खेलों के प्रति प्रेरित : दहिया
ये भी पढ़ें : ग्रह बचाने के लिए प्रकृति के प्रति श्रद्धा जरूरी: कुसुम धीमान