जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के मेंढर क्षेत्र में भी जंगल में लगी आग
Uttarakhand Breaking News (आज समाज), उत्तरकाशी/जम्मू-कश्मीर : उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर के जंगलों में आग लगने का समाचार है। आग लगातार भयानक रूप धारण करती हुई तेजी से फैल रही है। वहीं वन विभाग की टीमें इस आग को बुझाने का लगातार प्रयास कर रहीं हैं। जानकारी के अनुसार पुंछ जिले के मेंढर में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में आग लग गई है। आग की लपटों को बुझाने के लिए तुरंत एक टीम को मौके पर भेजा गया। वन विभाग की टीम के लोग आग बुझाने के साथ-साथ उसे आगे बढ़ने से रोकने का भी प्रयास कर रहे हैं।
आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं उत्तराखंड के मोरी तहसील मुख्यालय से 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सावणी गांव में रविवार की रात को भीषण आग लग गई । जिसमें 9 भवन खाक हो गए। ये सभी भवन देवदार और कैल की लकड़ी से बने थे। जिससे आग और तेज भड़की। इन भवनों में रखा सारा सामान भी जलकर खाक हो गया है। वहीं आग में झुलसने से एक 76 वर्षीय महिला की मौत हो गई है।
बचाव दल को करना पड़ा मुश्किलों का सामना
सड़क मार्ग स्थित जखोल से पांच किलोमीटर पैदल और अंधेरा होने के कारण राहत बचाव के लिए पहली टीम साढ़े तीन घंटे बाद सावणी पहुंची। लेकिन, उससे पहले गांव में मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर कुछ हद तक काबू पाया। रात तीन बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया। आग बुझाते समय कुछ ग्रामीण आग की लपटों से भी झुलसे।
ये भी पढ़ें : Today Breaking News : देश के गृह मंत्री का आज करेंगे कुंभ स्नान
ये भी पढ़ें : Maha Kumbh Update : आज 14 करोड़ पार कर सकता है श्रद्धालुओं का आंकड़ा