पठानकोट : लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर सिविल अस्पताल में किए 9 बेंच भेंट

0
396

राज चौधरी, पठानकोट :
लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर की ओर से स्टेट बैंक आफ इंडिया के सौजन्य से अध्यक्ष रितेश महाजन की अध्यक्षता में सिविल अस्पताल पठानकोट में 9 बेंच प्रदान किए गए। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन विनय महाजन, रीजनल मैनेजर स्टेट बैंक आफ इंडिया रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएमओ डा. राकेश सरपाल उपस्थित रहे। अध्यक्ष रितेश महाजन ने सभी आए हुए महानुभावों का अभिनंदन किया।
उन्होंने कहा कि लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर मानवता के कल्याण के लिए दृढ़ संकल्प है और आज स्टेट बैंक आफ इंडिया के सौजन्य से प्रोजेक्ट चेयरमैन विनय महाजन, रीजन रीजनल मैनेजर की ओर से बेंच प्रदान किए गए।।
प्रोजेक्ट चेयरमैन विनय महाजन ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है और स्टेट बैंक आॅफ इंडिया हमेशा ही ऐसे प्रोजेक्ट करता रहा है और लायंस क्लब पठानकोट ग्रेटर बेहतरीन कार्य कर रही है ।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट पीआरओ डा. मनु शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीष चौहान, लॉयन एसडी भल्ला, लॉयन राजीव गुप्ता, लॉयन अशोक गुप्ता ,एपी एस बुमराह , अरविंद बंटा ,सुरजीत राणा, गौरव राजन गुप्ता, चीफ मैनेजर उमेश महाजन, विवेक राहर, दीपक पठानिया, असिस्टेंट मैनेजर कुलबीर सिंह, मनोज लोहिया, गुलशन शर्मा, अश्वनी महाजन, प्रदीप भारद्वाज, विपन अरोड़ा, शशि शर्मा, दिनेश अबरोल, शशि शर्मा, दीपक सलवान, डाक्टर बी एस कनवर, आकाशदीप महाजन ,डा. व्योमा महाजन, संदीप व अन्य भी उपस्थित थे