मोहाली। पाकिस्तान बॉर्डर से सटे खेमकरण क्षेत्र में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा ड्रोन से हथियार गिराए जाने के मामले में नामजद खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स के 9 आरोपियों को शुक्रवार एनआईए की स्पेशल कोर्ट एनएस गिल की अदालत में पेश किया गया। आरोपियों में मान सिंह, बलवंत सिंह, आकाशदीप, शुभदीप, रोमनदीप सिंह उर्फ रोबिन, साजनप्रीत, गुरदेव सिंह, बलबीर सिंह व हरभजन शामिल हैं। इन्हें कड़े सुरक्षा प्रबंधों में बाद दोपहर कोर्ट में लाया गया था। एनआईए ने अदालत में आरोपियो के पांच दिन के पुलिस रिमांड की मांग की थी। एनआईए ने रिमांड लेते समय अदालत में तर्क रखा कि यह नया मामला अभी उनके पास आया है इसलिए इसमें काफी इनटेरोगेशन करनी हैं कि हथियार कहां से और किसी लिए लाए गए थे। जबकि बचाव पक्ष के वकील जसपाल सिंह मंजपुर ने रिमांड का विरोध किया। उन्होंने अदालत को बताया कि उक्त सभी लोग 22 सितंबर से पुलिस रिमांड पर है। दूसरी तरफ मामले में नामजद मान सिंह पिछले ढाई साल से हाई सिक्योरिटी जोन की जेल में बंद है जहां 24 घंटे सीसीटीवी सर्विलेंस होती है। उसे भी मामले में नामजद किया गया है। अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मान सिंह, बलवंत सिंह, आकाशदीप व शुभदीप के पांच दिन के रिमांड भेज दिया है। जिन्हें 16 अक्टूबर को दोबारा एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, आरोपी रोमनदीप सिंह रोबिन, साजनप्रीत, गुरदेव सिंह, बलबीर सिंह व हरभजन सिंह को ज्यूडिशियल कस्टडी में सेंटर जेल अमृतसर भेज दिया गया है।