फोटो स्टुडियो मालिक को जान से मारने की नियत से फायर करने के 9 आरोपी गिरफ्तार

0
318
9 Accused Arrested With Intent To kill Photo Studio Owner
9 Accused Arrested With Intent To kill Photo Studio Owner

इशिका ठाकुर, Kurukshetra News: जिला पुलिस कुरुक्षेत्र ने फोटो स्टुडियो मालिक को जान से मारने की नियत से फायर करने के 09 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

ये भी पढ़ें : प्रदेश कांग्रेस प्रधान का कॉन्फिडेंस या ओवरकॉन्फिडेंस ?

3 देसी कट्टे, 10 जिन्दा रौंद व 03 मोटरसाईकिलें की बरामद

9 Accused Arrested With Intent To kill Photo Studio Owner
9 Accused Arrested With Intent To kill Photo Studio Owner

अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने फोटो स्टुडियो मालिक को जान से मारने की नियत से फायर करने के आरोप में राहुल उर्फ कालु पुत्र रामकुमार वासी देवीदासपुरा हाल वासी शिवदेव नगर कालोनी बजीदपुर जिला कुरुक्षेत्र, रोहित उर्फ माड़ु पुत्र शीशपाल वासी नजदीक राधा स्वामी सत्संग घर, बीड़ पीपली जिला कुरुक्षेत्र, संगदीप उर्फ सोनु पुत्र विजय कुमार वासी भगवान नगर कालोनी पिपली जिला कुरुक्षेत्र, अभिषेक उर्फ शैक्की पुत्र उदय शर्मा वासी नजदीक चिडियाघऱ बीड पिपली जिला कुरुक्षेत्र, विजय कुमार पुत्र बलजीत सिंह वासी शंकर कालोनी किशनपुरा जिला कुरुक्षेत्र, यशपाल उर्फ मुन्नी उर्फ मनप्रीत पुत्र राजकुमार वासी बीड़ पीपली हाल नजदीक ममता डायरी पिपली जिला कुरुक्षेत्र, जहांबाज उर्फ बिल्लु उर्फ जाबांज पुत्र शब्बीर अहमद वासी गढी सदान थाना इन्द्री जिला करनाल हाल वासी सरस्वती कालोनी पिपली नजदीक खेडा मंदिर पिपली जिला कुरुक्षेत्र, सविन्द्र सिंह उर्फ साजन पुत्र बलदेव सिंह वासी शरीफगढ थाना शाहबाद जिला कुरुक्षेत्र व गौरव पुत्र शिवकुमार वासी सरस्वती कालोनी बीड पीपली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 देसी कट्टे, 10 जिन्दा रौंद व वारदात में प्रयोग की गई 03 मोटरसाईकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की ।

आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करके अदालत के के आदेश से 02 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । दिनांक 07 जून 2022 को पुलिस टीम ने गौरव पुत्र शिवकुमार वासी सरस्वती कालोनी बीड पीपली जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया ।यह जानकारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने दी

जान से मारने की धमकी देकर मौका से फरार

9 Accused Arrested With Intent To kill Photo Studio Owner
9 Accused Arrested With Intent To kill Photo Studio Owner

जानकारी देते हुए श्री कर्ण गोयल ने बताया कि दिनांक 01 जून 2022 को महिन्द्र सिहं पुत्र लख्मी चन्द वासी उमरी जिला कुरुक्षेत्र ने थाना सदर थानेसर पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसकी गांव उमरी में दुर्गा फोटो स्टुडियो के नाम से दुकान है । दिनांक 01 जून 2022 को वह अपनी दुकान पर मौजूद था । शाम को करीब 05.30 बजे 03 नौजवान लडके उसकी दुकान के अन्दर आ गये । जिनमें से दो के पास डंडे बिंडे व एक के पास पिस्टल थी । उनमें से दो लडकों ने डंडे-बिन्डों से उसके ऊपर हमला कर दिया तथा तीसरे लडके ने जान से मारने की नियत से उसके ऊपर फायर किया । वह बाल-बाल बच गया और गोली उसके काउंटर पर लगी । उसके शोर मचाने पर वह जान से मारने की धमकी देकर मौका से फरार हो गये । उसने अपना इलाज सरकारी हस्पताल कुरुक्षेत्र से करवाया । मामले की सूचना तुरन्त पुलिस को दी गई । जिसकी शिकायत पर थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच सहायक उप निरीक्षक तेजबीर को सौंपी गई । मामले की गम्भीरता को देखते हुए मामले की जांच बाद में अपराध अन्वेषण शाखा-2 को सौंपी गई ।

पुलिस ने  की पूछताछ

9 Accused Arrested With Intent To kill Photo Studio Owner
9 Accused Arrested With Intent To kill Photo Studio Owner

पुलिस की पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि अक्तूबर 2021 में विक्की वासी सोढी थाना सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र की कार का गांव उमरी में ट्रक के साथ एक्सीडेंट हो गया था और उसका व ट्रक चालक की आपस में कहासुनी हो गई । जिस घटना के दौरान उमरी के दुकानदारों ने ट्रक चालक व विक्की वासी सोढी का बीच-बचाव किया था। जिस कारण विक्की वासी सोढी दुकानदारों से रंजिश रखता था । जिस रंजिश के चलते उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फोटो स्टुडियो मालिक महिन्द्र सिहं पुत्र लख्मी चन्द वासी उमरी जिला कुरुक्षेत्र की दुकान में घुसकर उसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायर किया था और डंडे-बिंडों से उसके साथ मारपीट भी की थी । आरोपियों के कब्जे से 03 देसी कट्टे, 10 जिन्दा रौंद व वारदात में प्रयोग की गई 03 मोटरसाईकिलें बरामद की गई ।

अलग-अलग थाना में मामले दर्ज

पुलिस की जांच अनुसार आरोपियों के खिलाफ पहले से अलग-अलग थाना में मामले दर्ज हैं। आरोपी सविन्द्र सिंह उर्फ साजन के खिलाफ 04 मामले, जहांबाज उर्फ बिल्लु उर्फ जाबांज के खिलाफ 5 मामले, संगदीप उर्फ सोनु के खिलाफ 02 मामले, गौरव के खिलाफ 03 मामले, यशपाल उर्फ मुन्नी उर्फ मनप्रीत के खिलाफ 02 मामले, अभिषेक उर्फ शैक्की के खिलाफ 02 मामले, राहुल उर्फ कालु के खिलाफ 06 मामले, रोहित उर्फ माड़ु के खिलाफ 01 मामला व विजय कुमार के खिलाफ 01 मामला दर्ज हैं। मामले के मुख्य आरोपी विक्की वासी सोढी थाना सदर थानेसर जिला कुरुक्षेत्र की गिरफ्तारी बकाया है ।

Connect With Us: Twitter Facebook