8th Rozgar Mela: पीएम मोदी ने 51,106 युवाओं को सौंपे नियुक्ति पत्र

0
235
8th Rozgar Mela
पीएम मोदी ने 51,106 युवाओं को सौंपो नियुक्ति पत्र

Aaj Samaj (आज समाज), 8th Rozgar Mela, नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठवें राष्ट्रीय रोजगार मेले के तहत सोमवार को 51,106 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। देशभर में 45 जगहों पर आयोजित मेले में शामिल युवाओं को पीएम ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए संबोधित भी किया। जॉइनिंग लेटर मिलने पर सबको बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि भारत बहुत जल्द टॉप-3 अर्थव्यवस्था में शामिल होगा।

  • भारत दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल निर्माता
  • पूरी दुनिया में बिक रहे देश में बने फोन

देश का प्रहरी बनना हर युवा का सपना

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश के हर युवा का सपना है कि वो देश का प्रहरी बने। आप देश की सेवा के साथ-साथ यहां के नागरिकों की रक्षा भी करेंगे, इसलिए आप सभी आजादी के अमृत काल के अमृत रक्षक हैं। पीएम ने कहा, आज भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन निर्माता देश है। सरकार के प्रयासों ने मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग को कई गुना बढ़ा दिया है। भारत में बने फोन पूरी दुनिया में बिक रहे हैं। मोबाइल के बाद भारत अब दूसरे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर फोकस करेगा।

टूरिज्म सेक्टर में 13 से 14 करोड़ लोगों को मिलेगा रोजगार

पीएम मोदी ने कहा कि देश में फार्मा और आटोमोबाइल सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है। 2030 तक टूरिज्म सेक्टर से भारत की अर्थव्यवस्था को 20 लाख करोड़ से अधिक मिलने की संभावना है। इससे युवाओं के लिए 13-14 करोड़ नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। रोजगार मेले में जॉइनिंग लेटर मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय के तहत काम करने वाले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीमा सुरक्षा बल, सशस्त्र सीमा बल, असम राइफल्स, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के साथ दिल्ली पुलिस में भर्ती होती है।

अक्टूबर 2022 में रोजगार मेले का पहला फेज शुरू

22 अक्टूबर 2022 को प्रधानमंत्री ने रोजगार मेले का पहला फेज शुरू किया था। तब पीएम ने कहा था-हमारा लक्ष्य देश के युवाओं को 2023 के अंत तक 10 लाख सरकारी नौकरियां देना है। पिछले 10 महीनों में 8 रोजगार मेलों में करीब 5 लाख युवाओं को जॉइनिंग लेटर जा चुके हैं। 22 जुलाई को पीएम ने 70 हजार से ज्यादा युवाओं को जॉइनिंग लेटर दिए थे। इस दौरान पीएम ने कांग्रेस का नाम लिए बिना पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा, पिछली सरकार में फोन बैंकिंग घोटाला हुआ था, जिससे बैंकिंग सेक्टर की कमर टूट गई थी। 2014 में हमने बैंकिंग इंडस्ट्री को फिर खड़ा करने की कोशिश शुरू की और आज भारत का बैंकिंग सिस्टम दुनिया के सबसे मजबूत सिस्टम में गिना जाता है।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.