8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मियों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है केंद्र सरकार, सैलरी में होगा 14,400 रुपए का इजाफा

0
232
8th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है केंद्र सरकार, सैलरी में होगा 14,400 रुपए का इजाफा
8th Pay Commission केंद्रीय कर्मचारियों के हित में बड़ा फैसला ले सकती है केंद्र सरकार, सैलरी में होगा 14,400 रुपए का इजाफा

Union Govt On 8th Pay Commission, आज समाज, नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार महंगाई भत्ते (डीए) और 8वें वेतन आयोग पर बड़ा फैसला ले सकती है, जो किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा। उम्मीद की जा रही है कि सरकार डीए में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है। सरकार के उक्त दोनों ऐलान किसी बूस्टर डोज की तरह साबित होंगे, जिसका फायदा करीब 1 करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों को देखने को मिलेगा। सरकार यह बढ़ोतरी कब तक करेगी, अभी आधिकारिक रूप से तो कुछ नहीं कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स में जल्द इसके ऐलान का दावा किया जा रहा है।

4 फीसदी इजाफा किया तो 54 प्रतिशत हो जाएगा डीए

केंद्र सरकार की तरफ से अगर डीए में 4 फीसदी का इजाफा किया गया तो फिर यह 54 प्रतिशत हो जाएगा। मौजूदा समय में कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है, जो किसी बड़े तोहफे की तरह होगा। इससे सैलरी में तगड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अगर आपकी बेसिक सैलरी 30000 रुपये है तो 4 फीसदी डीए के हिसाब से करीब 1,200 रुपये महीना बढ़ जाएंगे, जो किसी बढ़िया आॅफर की तरह है।

हर साल करीब 14,400 रुपए की बढ़ोतरी

इस हिसाब से हर साल करीब 14,400 रुपए का इजाफा देखने को मिलेगा, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। करीब 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनर्स को इसका लाभ देखने के लिए मिलेगा। सरकार ने आधिकारिक रूप से तो अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन मीडिया की रिपोर्ट्स में जल्द की बात की जा रही है।

2026 में लागू किया जाएगा वेतन आयोग

सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन पर भी गुड न्यूज दे सकती है, जो किसी बड़ी सौगात की तरह होगी। अगर अब 8वें वेतन आयोग का गठन किया गया तो फिर इसे दो साल बाद यानी वर्ष 2026 में लागू किया जाएगा। इससे पहले वर्ष 2016 में सातवां वेतन आयोग लागू किया गया था। हर दस साल में सरकार नया वेतन आयोग लेकर आती है। वेतन आयोग लागू होने से सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलती है। इसलिए सभी इसकी ओर टकटकी लगाए देखते हैं। अब अगर ऐसा हुआ तो फिर कर्मचारियों की मौज आना बिल्कुल तय मानी जी रही है।