84 लाख की लागत से बनेंगी पानीपत वार्ड 17 में पांच धर्मशाला

0
233
84 लाख की लागत से बनेंगी पानीपत वार्ड 17 में पांच धर्मशाला
84 लाख की लागत से बनेंगी पानीपत वार्ड 17 में पांच धर्मशाला
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
पानीपत। कृष्णपुरा मंडल के वार्ड 17 में 84 लाख की लागत से पांच धर्मशालाओं का निर्माण कार्य होगा। पानीपत शहरी विधायक ने वार्ड 17 के राज नगर में विश्वकर्मा धर्मशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया एवं राज नगर में ही अम्बेडकर धर्मशाला, गुरु गोरखनाथ धर्मशाला और सर्वजातिय धर्मशाला के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया एवं गणेश कॉलोनी में गणेश धर्मशाला के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया एवं इसके अतिरिक्त वार्ड 17 में ही वाल्मीकि सामुदायिक भवन का शुभारंभ किया। 84 लाख की लागत से बनने जा रहे ये भवन सर्व सुविधा युक्त होंगे। इनमें बैठने के लिए बेंच एवं शीतल जल हेतु वॉटर कूलर और हवा के हेतु पंखे एवं प्रकाश हेतु लाइट लगाई जाएंगी।

शीघ्र ही इन धर्मशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा

इस अवसर पर उपस्थित वार्ड वासियों ने विधायक विज का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया एवं नेक सौगात हेतु आभार जताया है। अवसर पर विधायक विज ने बातचीत में बताया कि वो शहर के चहुंमुखी विकास हेतु प्रयासरत हैं, इन धर्मशालाओं  के निर्माण से वार्ड वासियों को सार्वजनिक कार्यक्रम करने में सुविधा होगी शीघ्र ही इन धर्मशालाओं का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा। वही वार्ड 17 की पार्षद प्रमोद देवी ने विधायक विज का वार्ड वासियों की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विधायक विज पानीपत के विकास के लिए सदैव चिंतित रहते एवं पानीपत शहर उनके नेतृत्व में विकास कर रहा है।

 

 

84 लाख की लागत से बनेंगी पानीपत वार्ड 17 में पांच धर्मशाला
84 लाख की लागत से बनेंगी पानीपत वार्ड 17 में पांच धर्मशाला

धर्मशाला के बाहर लगाया पौधा

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विधायक विज ने वार्ड 17 में स्थित परशुराम धर्मशाला के सामने कृष्णपुरा मंडल के साथियों के साथ पौधा रोपड़ किया एवं मौके पर उपस्थित साथियो से पौधे की रखवाली करने का वचन लिया। कार्यक्रम के अवसर पर पार्षद प्रमोद देवी, मंडल अध्यक्ष सुनील कंसल, वीरेंद्र तनेजा, अतर सिंह रावल, जसमेर शर्मा, बलवान सरोहा, जानी एवं समस्त सम्मानित जन मौजूद रहे