नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम जहां न्यूजीलैंड में अभी वनडे सीरीज खेल रही है तो वहीं, जिम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश के खिलाफ आगामी दिनों में एकमात्र टेस्ट खेलेगी। इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान सीन विलियमस नहीं खेलेंगे। दरअसल, सीन के घर नन्हा मेहमान आया है इस कारण उनकी जगह मध्यक्रम बल्लेबाज क्रेग इरविन खेलेंगे। जिम्बाब्वे ढाका के मैदान पर 14 फरवरी को सबसे पहले दो दिनी प्रैक्टिस मैच खेलेगी। इसके बाद 22 फरवरी को एकमात्र टेस्ट मैच खेला जाएगा। सीन इसके बाद होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के दौरान वापसी कर सकते हैं। इससे पहले जिम्बाब्वे के काइले जेर्विस और टेन्डाई चटारा पहले ही चोटिल होने के कारण टीम से बाहर है।
जिम्बाब्वे टेस्ट टीम : सिकंदर रजा, रेगिस चकवा (डब्ल्यूके), क्रेग एर्विन (कप्तान), केविन कसुजा, टिमिकेन मारुमा, प्रिंस मस्वाउर, क्रिस्टोफर मुपोफू, ब्रायन मुदिंगनयामा, कार्ल मुंबा, तिनोटेन्डा मुतोम्बोडजी, आइंस्ले नदलोवु, विक्टर नेयुची, ब्रेंडन टेलर, डोनाल्ड टेलर, चालोर्टोन शूमा।