Under 19 World Cup: Australian player elbowed Indian bowler Akash Singh: अंडर 19 वर्ल्ड कप:आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने भारतीय गेंदबाज आकाश सिंह को मारी कोहनी

0
469

जोहानिसबर्ग। साउथ अफ्रीका में खेले जा रहे आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। टीम इंडिया ने क्वार्टर फाइनल में आॅस्ट्रेलिया को 72 रन से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। हालांकि इस मैच के दौरान आॅस्ट्रेलिया ने भारतीय खिलाड़ियों पर दबाव बनाने की खूब कोशिश की। उसके बल्लेबाज सैम फैनिंग ने तो भारतीय तेज गेंदबाज आकाश सिंह को कोहनी तक मार दी, जिसके लिए अब आईसीसी ने दोषी खिलाड़ी को सजा सुनाई है। आईसीसी ने सैम फैनिंग को कोड आॅफ कंडक्ट का उल्लंघन करने का दोषी पाया है और उनके खाते में दो डिमेरिट प्वाइंट जोड़ दिये हैं।
सैम फैनिंग को आईसीसी ने सुनाई सजा
आॅस्ट्रेलियाई ओपनर सैम फैनिंग ने 31वें ओवर में आकाश सिंह को कोहनी मारी थी। फैनिंग ने आकाश की गेंद पर एक रन लेते हुए जान-बूझकर उन्हें अपनी बाईं कोहनी मारी। जिसकी शिकायत आकाश सिंह ने अंपायर से की। इस घटना का वीडियो क्रिकेट वर्ल्ड कप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। फैनिंग को मैच रेफरी ने आईसीसी कोड आॅफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.12 का उल्लंघन करते हुए पाया है। जिसके तहत किसी खिलाड़ी से गलत तरीके से टकराना आता है। मैच के बाद फैनिंग ने अपनी गलती मानी और सजा भी  स्वीकार की।
फैनिंग को आकाश सिंह ने ही 42वें ओवर में आउट किया। फैनिंग ने 75 रन जरूर बनाए लेकिन उनकी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 233 रन का स्कोर बनाया। आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मैच में यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक लगाया लेकिन वो अपनी गलती की वजह से अहम मौके पर विकेट गंवा बैठे। भारत की जीत में यशस्वी जायसवाल ने 82 गेंदों में 62 रनों की पारी खेली। वहीं 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे अथर्व अंकोलेकर ने 54 गेंदों में नाबाद 55 रनों की पारी खेली। रवि बिश्नोई ने भी  रन आउट होने से पहले 31 गेंदों में 30 रन बनाए।