पानीपत जिले के समालखा कस्बे में पानी की टंकी से मिली साढ़े 850 ग्राम चरस

0
310

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

 

पानीपत/समालखा (850 grams of charas found from the water tank) पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हथवाला रोड स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के कार्यालय की पानी की टंकी से साढ़े आठ सौ ग्राम चरस बरादम की। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि हथवाला रोड पर धीरज निवासी भोड़वाल माजरी ने अपना ऑफिस बनाया हुआ तथा वहां नशीला पदार्थ रखा हुआ है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो ऑफिस पर ताला लगा हुआ था।

 

पानी की टंकी से एक सफेद रंग की पॉलीथिन मिली

धीरज के बाहर होने की बात कहने के बाद उसकी पत्नी सविता ने वहां पहुंचकर ताला खोला। जांच के दौरान तीसरी मन्जिल पर मोटी पर रखी पानी की टंकी से एक सफेद रंग की पॉलीथिन मिली। जिसमें करीब साढ़े आठ सौ ग्राम चरस थी। वहीं सविता ने आरोप लगाया कि करीब 10 महीने पहले उसकी नाबालिग बेटी के साथ गांव के ही दो युवकों ने गलत काम किया था और दोनों आरोपी जेल में हैं। उनमें से एक आरोपी के भाई ने उन्हें फंसाने के लिए चरस यहां रखवाई है। पुलिस ने तफतीश शुरू कर दी है।

 

 

ये भी पढ़ें : बरजिंदर के इशारे पर भड़के थे खालिस्तान समर्थक, ये है मास्टरमाइंड
ये भी पढ़ें : सिरसा: बिना टेंडर दिए लगवाई थी स्ट्रीट लाइट, 2 बीडीपीओ रिटायर की जगह सस्पेंड, दो अन्य भी सस्पेंड
ये भी पढ़ें : तूड़ी कारोबारी की हत्या, दोस्तों से की थी पार्टी, सुबह मिला शव