85 Year Old Woman Died : जल सैलाब में पैर फिसल कर डूबने से एक 85 वर्षीय महिला की हुई मौत

0
160
पानी के सैलाब ने तबाही मचाई
पानी के सैलाब ने तबाही मचाई

Aaj Samaj (आज समाज), 85 Year Old Woman Died, करनाल,14जुलाई, इशिका ठाकुर:
हथिनी कुंड बैराज से यमुना नदी में छोड़े गए पानी के कारण करनाल के कई गांव में पानी ही पानी नजर आ रहा है, करनाल के इंद्री में भी इस पानी के सैलाब ने तबाही मचाई है, यमुना नदी में जलस्तर बढ़ जाने के कारण लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है, इसके कारण किसानों की फसलों तथा सामान को भी काफी नुकसान पहुंचा है। इन सबके बीच बुरी खबर है कि करनाल के इंद्री हलके के गांव डबकोली कला में एक दर्दनाक हादसा हो गया यहां पानी के तेज बहाव में एक महिला का पांव फिसल गया और वह पानी में डूब गई जिसके कारण उसकी मौत हो गई,

पानी के सैलाब ने तबाही मचाई
पानी के सैलाब ने तबाही मचाई

महिला की उम्र लगभग 85 वर्ष तथा नाम कर तारु देवी बताया गया है। करतार देवी जो गांव में ही रहती थी, महिला एक स्थान से दूसरे स्थान जा रही थी, महिला को परिवार वालों ने मना भी किया था लेकिन महिला नहीं मानी, जब महिला गांव की सड़क पर आई तो वहां पर पानी का सैलाब था, पानी तेज बह रहा था, कई ऐसी जगह थी जहां पर सड़क टूटी थी ऐसे में महिला का पैर वहां पर फिसला और महिला गिरकर पानी के साथ बह गई,

महिला के परिवार में मातम पसरा

महिला खेतों में चली गई , जहां पानी की गहराई ज्यादा थी और महिला डूब गई, महिला को आस पास के युवकों ने देखा और बाहर निकाला तब तक महिला की मौत हो चुकी थी, महिला के परिवार में मातम पसरा है। मौके पर सभी ग्रामीण तथा पुलिस की टीम पहुंची और पुलिस ने महिला का शव करनाल के कल्पना चावला कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में भिजवा दिया, उधर ग्रामीणों ने सड़क के दोनों तरफ रस्सी भी लगाई है और एक लाल कपड़ा भी बांध दिया कि जब तक सड़क दिखने नहीं लग जाती , पानी कम नहीं हो जाता , सैलाब थम नहीं जाता तब तक सड़क का इस्तेमाल ना करें।

यह भी पढ़ें : MP Naib Saini ने बाढ़ प्रबंधन कार्यों की ली फीडबैक

यह भी पढ़ें : Drone Pilot Training : बसताड़ा में दिया जाएगा ड्रोन पायलट का प्रशिक्षण, 5 दिन का रहेगा कोर्स

Connect With Us: Twitter Facebook