अखिलेश बंसल, बरनाला:
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत जिला बरनाला के 9 गांवों का सर्वपक्षीय विकास करने के लिए चयन किया गया है, जिन्हें पहले पड़ाव में 85 लाख रुपए की अनुदान राशि जारी की गई है। यह जानकारी जिला सामाजिक न्याय, अधिकार और अल्पसंख्यक विभाग अधिकारी कमलजीत राजू ने दी है। उन्होंने बताया कि चयनित हुए 9 गांवों में नाईवाला, पंडोरी, धनेर, अमला सिंह वाला, भद्दलवड्ड, किरपाल सिंह वाला, दराका, खडक़ सिंह वाला और पत्ती सोहल शामिल हैं। गौरतलब है कि चयनित हुए इन गांवों की 50 प्रतिशत से अधिक आबादी एससी वर्ग से संबन्धित है।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत बरनाला जिले के जिन गांवों को चुना गया है वहां के विकास कामों के लिए 20-20 लाख रुपए की अनुदान जारी की जानी है। जिसके पहले पड़ाव में गांव नाईवाला, पंडोरी, धनेर, अमला सिंह वाला, भद्दलवड्ड, किरपाल सिंह वाला, दराका और खडक़ सिंह वाला को 10-10 लाख रुपए और पत्ती सोहल को 5 लाख रुपए जारी किये गए हैं। इन गांवों में जो विकास कार्य करने की योजना है उनमें वाटर वर्कस, पानी के बकाया कनैक्शन, अंदर की सडक़ें, स्ट्रीट लाईट, स्कूलों में शौचालय आदि काम शामिल हैं। इस मौके पर पहुंचे गांव नाईवाला के सरपंच जतिन्दर सिंह ने कहा कि 10 लाख रुपए की विशेष अनुदान जारी होने से उनके गांव का बुनियादी ढांचा मजबूत हो सकेगा।