पुलिस टीमों ने 482 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की : अर्पित शुक्ला

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब में नशे की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब पुलिस की मिसाली कार्रवाई जारी है। प्रदेश पुलिस के जवान योजनाबद्ध तरीके से सुबह से शाम प्रदेश के सभी 28 जिलों में संदिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हैं। इस दौरान हर रोज भारी संख्या में जहां नशीले पदार्थ जब्त किए जा रहे हैं वहीं नशा तस्कर भी सलाखों के पीछे भेजे जा रहे हैं।

इसी अभियान के 41वें दिन पंजाब पुलिस ने 84 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 2.5 किलो हेरोइन, 86 किलो चूरापोस्त और 70400 रुपए की ड्रग मनी बरामद की। इसके साथ ही, 41 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 5621 तक पहुंच गई है।

पांच सदस्यीय सब कमेटी कर ही अभियान को मॉनिटर

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, उपायुक्तों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए कहा है। पंजाब सरकार ने नशे के खिलाफ लड़ाई की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब कमेटी का गठन भी किया है। यह अभियान पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।

200 से अधिक टीमों ने की छापेमारी

विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 86 राजपत्रित अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्य भर में 452 स्थानों पर छापेमारी की, जिसके परिणामस्वरूप राज्य भर में 49 प्राथमिकी दर्ज की गईं। उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों ने दिन भर चले अभियान के दौरान 482 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की।

छह जिलों की जेलों में चलाया तलाशी अभियान

इस बीच, पंजाब पुलिस ने छह जिलों- बठिंडा, मानसा, बरनाला, पटियाला, संगरूर और एसएएस नगर की विभिन्न जेलों में तलाशी अभियान चलाया है, ताकि जेल में किसी भी तरह की अवैध गतिविधि पर लगाम लगाई जा सके। विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला ने कहा कि हमारी पुलिस टीमों ने जेल परिसर में बैरक, रसोई और शौचालयों सहित हर कोने की गहन तलाशी ली है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : भलाई योजनाओं में नीतिगत सुधार की जरूरत : डॉ. बलजीत कौर

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : अमृतसर घटना ने सरकार की चिंता बढ़ाई : चीमा