84 crore Ranival Project Inspected: अतिरिक्त मुख्य सचिव ने 184 करोड़ की रैनीवैल परियोजना का किया निरीक्षण

0
370
84 crore Ranival Project Inspected
लव कुमार धींगड़ा, पलवल:
84 crore Ranival Project Inspected: अतिरिक्त मुख्य सचिव ए के सिंह ने शनिवार को करीब 184 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार रैनीवैल परियोजना के उदघाटन के दृष्टिगत विभिन्न जलघरों का दौरा कर निरीक्षण किया। इस अवसर पर उन्होंनेे जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर उपायुक्त कृष्ण कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

पलवल के 67 गांवों व फरीदाबाद के 17 गांवों  में होगी शुद्ध पेयजल की सप्लाई 84 crore Ranival Project Inspected

पलवल व फरीदाबाद जिले के 84 गुणवत्ता प्रभावित गांवों में वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट बनकर तैयार है। इस परियोजना के माध्यम से पलवल जिले के 67 गांवों तथा फरीदाबाद के 17 गांवों में शुद्ध पेयजल सप्लाई होगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह ने नाबार्ड के तहत पलवल के गांव रतिपुर में बनकर तैयार वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने इससे पूर्व गांव मोहना-छायंसा का दौरा कर वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव ए.के. सिंह तथा उपायुक्त कृष्ण कुमार ने परिसर में पौधारोपण भी किया।

अलग-अलग गांवों के भूमिगत टैंकों से जोड़ने का कार्य किया 84 crore Ranival Project Inspected

इस परियोजना के अंतर्गत 2 मैन बुस्टिंग स्टेशन गांव छांयसा व दुधौला में तथा 07 इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशन गांव मांदकौल, पृथला, दुधौला, भनकपुर, धतीर, कैराका तथा रतिपुर में 62 भूमिगत टैंक अलग-अलग गांवों में बनाए गए हैं। गांव मोहना में बनाए गए मैन बूस्टिंग स्टेशन का व्यास 800 एमएम-700 एमएम  पीसीसीपी पाइप लाइन द्वारा गांव दुधौला में मैन बूस्टिंग स्टेशन से तथा गांव दुधौला में मैन बूस्टिंग स्टेशन को डीआई पाइप द्वारा अलग-अलग गांवों में बनाए 07 इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशनों से तथा इंटरमीडिएट बूस्टिंग स्टेशनों को अलग-अलग गांवों के भूमिगत टैंकों से जोड़ने का कार्य किया गया है। आगामी गर्मी के मौसम में इस परियोजना से गुणवत्ता प्रभावित 84 गांवों को जलापूर्ति की जाएगी।

मौके पर यह अधिकारी रहे मौजूद 84 crore Ranival Project Inspected

इस मौके पर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के चीफ इंजीनियर देवेंद्र दहिया, जन स्वास्थ्य विभाग के एसई एस.के. दहिया,षकार्यकारी अभियंता मौहम्मद आशिफ, उपमण्डल अधिकारी त्रिलोक मंगला के अलावा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

READ ALSO : भारत विकास परिषद ने मनाया परिवार मिलन समारोह Parivaar Milan Samaaroh

READ ALSO : सांस्कृतिक मंच के सौजन्य से मना महामूर्ख सम्मेलन Comic Poetry Conference

Connect With Us : Twitter Facebook