न ई दिल्ली। बीते दो दिनों में बिहार और उत्तर प्रदेश मेंप्रकृति अपना कहर बरपा रही है। पिछले दो दिन में यहां बारिश और बिजली ने कई जानें ले ली। अब तक बिजली गिरने की वजह से 110 लोगों की मौत हो गई। कई जगह आग लगने और झलसने के कारण भी लोग अस्पताल पहुंचे। कई स्थानों पर बिजली ने तबाही मचाई। लगभग 32 लोग घायल हुए है। बिहार की बात करें तो पटना में आपदा प्रबंधन विभाग ने कहा कि बुधवार से अभी तक राज्य में बिजली गिरने से 83 लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं और अस्पतालों में भर्ती हैं। इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार ने दुख जताया है। आपदा प्रबंधन विभाग केआकंडों के अनुसार आकाशीय बिजली गिरनेके कारण राज्य के 23 जिलों में कुल 83 लोगों की मौत हुई है, गोपालगंज में सबसे ज्यादा लोगोंके हताहत होेने की खबर है। यहां13 लोगों के हताहत होने की खबर है। इसके अलावा, नवादा एवं मधुबनी में आठ-आठ, सिवान एवं भागलपुर में छह-छह, पूर्वी चंपारण, दरभंगा व बांका में पांच-पांच, खगड़िया व औरंगाबाद में तीन-तीन, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, जहानाबाद, जमुई, पूर्णिया, सुपौल, बक्सर व कैमूर में दो-दो और समस्तीपुर, शिवहर, सारण, सीतामढ़ी व मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति की आकशीय बिजली गिरनेसे मौत हुई।