81st raising day of CRPF, proud of the courage and bravery of the soldiers, Amit Shah: सीआरपीएफ का 81वां स्थापना दिवस आज, जवानों की वीरता और साहस पर गर्व-अमित शाह

0
273

नई दिल्ली। सीआरपीएफ ने शनिवार को अपना स्थापना दिवस मनाया। गृह मंत्री अमित शाह ने स्थापना दिवस के मौके पर अर्धसैनिक बल को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल की विभिन्न क्षेत्रों में सेवा करने की प्रतिबद्धता और समर्पण असाधारण है। शाह ने कहा कि भारत को सीआरपीएफ जवानों की वीरता और साहस पर बहुत गर्व है। इस मौके पर गृहमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ‘सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर मैं सीआरपीएफ जवानों और उनके परिवार को अपनी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। विभिन्न इलाकों में राष्ट्र की रक्षा करते हुए सीआरपीएफ की प्रतिबद्धता और समर्पण असाधारण है। भारत को सीआरपीएफ जवानों की वीरता और साहस पर बहुत गर्व है।’ 1939 में क्राउन प्रतिनिधि पुलिस के रूप में यह बल अस्तित्व में आया था। 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के कानून बनने पर यह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) बन गया।