आज समाज डिजिटल,पानीपत:
80 percent subsidy will be given on Dhencha seed: हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को खरीफ मौसम के दौरान 80 प्रतिशत अनुदान पर ढेंचा बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार ने किसानों के उत्साह को देखते हुए ढेंचा बीज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 4 अप्रैल कर दिया है। डीसी सुशील सारवान ने जानकारी देते हुए बताया कि ढेंचा बीज खरीदने के लिए किसान को केवल 20 फीसदी राशि का भुगतान करना होगा, बाकी 80 फीसद का भुगतान सरकार करेगी। किसानों को यह अनुदान अधिकतम 10 एकड़ भूमि पर मिलेगा। 80 percent subsidy will be given on Dhencha seed
आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य
उन्होंने स्पष्ट किया कि योजना का लाभ लेने के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पार्टल पर पंजीकरण होने के साथ-साथ आधार कार्ड, वोटर कार्ड या किसान क्रेडिट कार्ड होना अनिवार्य है। डीसी ने बताया कि ढेंचा बीज से खेत की सेहत सुधेरगी और भूमि की उर्वरा शक्ति भी बढ़ेगी। उन्होंने सलाह दी कि जमीन की सेहत सुधारने के लिए ढेंचा की बिजाई बहुत फायदेमंद है। हरियाणा सरकार की ओर से ढेंचा बीज पर किसानों को 80 फीसद अनुदान पर दिया जा रहा है। इससे जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ती है। योजना का लाभ लेने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 या जिला उप-निदेशक कृषि कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है। 80 percent subsidy will be given on Dhencha seed
Read Also : Attack promoted on India’s Got Talent इंडियाज गॉट टैलेंट के सेट आने वाली फिल्म अटैक का प्रमोट
ऐसे बढ़ती है भूमि की उर्वरा शक्ति
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक वीरेंद्र देव आर्य ने बताया कि ढेंचा फसल कम लागत में अच्छी हरी खाद का काम करती है। इससे भूमि को नाइट्रोजन मिल जाती है। हरी खाद से भूमि में कार्बनिक पदार्थ बढऩे से भूमि व जल संरक्षण तथा संतुलित मात्रा में पोषक तत्व मिलने से भूमि की उपजाऊ शक्ति बढ़ जाती है। 80 percent subsidy will be given on Dhencha seed
Read Also : शाही परिवार की बहू ने मुनमुन सेन ने करियर की शुरुआत शादी के बाद की MoonMoon Sen Birthday
Read Also : मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से अपना लुक सोशल मीडिया पर किया पोस्ट Shah Rukh Khan Pathaan Look