जिलाधीश ने 24 अगस्त तक स्कूल बंद रखने के आदेश दिए
आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
पंजाब में लंबे समय बाद कुछ दिन पहले ही स्कूल खुले थे और स्कूल खुलने के कुछ दिनों पश्चात ही मंगलवार को एक सरकारी स्कूल के 8 विद्यार्थी पॉजिटिव पाए गए हैं। बस्ती जोधेवाल में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले 8 विद्यार्थियों के रैपिड टेस्ट में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्कूल में लगभग 40 विद्यार्थियों व तीन अध्यापकों का रैपिड टेस्ट किया गया। जिसमें 11वीं और 12वीं कक्षा के 4 लड़के और 4 लड़कियां कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। पॉजिटिव विद्यार्थियों को क्वारंटाइन किया गया है। इनके आरटीजीएस टेस्ट भी करवाए गए हैं जिनकी रिपोर्ट दो-तीन दिन तक आएगी। जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने 24 अगस्त तक इस स्कूल को बंद करने के आदेश दिए हैं।