दिल्ली के व्यापारियों ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि, 900 से अधिक बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा
Delhi News (आज समाज), नई दिल्ली। पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा 27 पर्यटकों की हत्या करने के बाद जहां देशभर में गुस्से की लहर है। वहीं पूरा देश अपने-अपने तरीके से इस आतंकी हमले का विरोध कर रहा है। इसी के चलते दिल्ली के सैकड़ों बाजार शुक्रवार को बंद रहे। इस दौरान बड़ी संख्या में दुकानदारों ने एकत्रित होकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस बंद के दौरान कनॉट प्लेस, सदर बाजार, गफ्फार मार्केट और चांदनी चैक समेत 900 से अधिक बाजार वीरान रहे। कपड़ा, मसाले, बर्तन और सर्राफा जैसे क्षेत्रों के विभिन्न व्यापारी संघों ने भी अपनी दुकानें बंद रखीं।
सीएआईटी ने यह जानकारी दी
अखिल भारतीय व्यापारी परिसंघ (सीएआईटी) के अनुसार, दिल्ली में 8 लाख से अधिक दुकानें बंद रहीं, जिसके परिणामस्वरूप दिन भर में लगभग 1,500 करोड़ रुपये का व्यापार नुकसान होने का अनुमान है। इससे पहले गुरुवार को चैंबर आॅफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (सीटीआई) ने बंद का आह्वान किया था। इसने हमले के पीड़ितों के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए कनॉट प्लेस में कैंडल मार्च भी निकाला था। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से ज्यादातर पर्यटक थे।
यह आतंकवाद के खिलाफ हमारा गुस्सा : गोयल
सीटीआई के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने शुक्रवार को कहा कि यह सिर्फ एक विरोध प्रदर्शन नहीं है, यह आतंकवाद के खिलाफ एक सामूहिक गुस्सा है। हम सभी इस मुद्दे पर एकजुट हैं और पहलगाम में अपनी जान गंवाने वालों की याद में बंद का आयोजन कर रहे हैं। गोयल ने सरकार से पाकिस्तान के साथ सभी वाणिज्यिक संबंध समाप्त करने तथा भारत में पाकिस्तानी उत्पादों का बहिष्कार करने की भी अपील की। इसी प्रकार, बाजार एसोसिएशन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि गांधीनगर में एशिया का सबसे बड़ा थोक रेडीमेड परिधान बाजार पूरी तरह बंद रहा।
ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : अब दिल्ली नगर निगम में भी भाजपा सरकार