गुरदासपुर: जिले में 8 लाख 69 हजार वैक्सीन लगाई

0
373
गगन बावा, गुरदासपुर:
सिविल सर्जन डॉक्टर हरभजन राम ने बताया कि जिले में आठ लाख 69 हजार कोविड-19 विरोधी वैक्सीन लग चुकी है और जिले में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। उन्होंने बताया कि हालांकि जिले में कोविड-19 बीमारी कंट्रोल में है, लेकिन अभी भी इसकी तीसरी लहर से बचाव के लिए सावधानियों का पालन करना जरूरी है। इसके लिए मास्क लाजमी तौर पर पहना जाए, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया जाए, भीड़ वाले स्थानों पर जाने से बचा जाए और अपने हाथों को बार-बार साबुन से धोना आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि जिले में रोजाना करीब 4000 सैंपल लिए जा रहे हैं और कल तक जिले में 9 लाख 22 हजार 30 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। जिले में इस समय कोविड-19 एक्टिव केस 11 हैं। सिविल सर्जन ने आगे बताया कि धारीवाल और बटाला में ऑक्सीजन प्लांट का काम लगभग पूरा हो चुका है। गुरदासपुर सिविल अस्पताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट की बात करते उन्होंने बताया कि इस का काम पूरा हो गया है, जबकि ट्रायल चल रहा है। सिविल अस्पताल गुरदासपुर में सीटी स्कैन और जिला लेबोरेटरी बनाने का काम भी प्रगति अधीन है।