8 killed, more than 100 injured in PoK earthquake: पीओके में भूकंप से 8 की मौत, 100 से ज्यादा घायल, दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके

0
342

नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर और जम्मू-कश्मीर में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान में बताया जा रहा है। दिल्ली एनसीआर के अलावा चंडीगढ़ए पंजाब, हरियाणा और उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। जम्मू कश्मीर के जिन हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए वो इलाके हैं- राजौरी और पूंछ। दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई हिस्सों में मंगलवार की दोपहर करीब चार बजकर इकतीस मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के बाद लोग अचानक दहशत में आ गए और कई जगहों पर लोग अपने घरों और ऑफिसों के अंदर से बाहर निकल गए। उधर पाकिस्तान के उत्तरी हिस्से में इस्लामाबाद, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर समेत कई शहरों में  झटके महसूस किये गये। ‘डॉन न्यूज टीवी की खबर के अनुसार भूकंप के झटके आठ से दस सेकंड तक महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.7 मापी गई। यूरोपियन मैडिटेर्रियन सिसमेलॉजिकल सेंटर (ईएमएससी) के मुताबिक, भूकंप का केन्द्र लाहौर से 173 किलोमीटर दूर रहा। भूकंप का केन्द्र पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का मीरपुर बतााया जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मंगलवार की दोपहर 5.8 मैग्नीट्यूड के भूकंप ने इस्लामाबाद, पीओके, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर समेत पाकिस्तान के कई शहरों और वहां के उत्तरी हिस्सों को हिलाकर रख दिया है। पीओके में भूकंप से 8 की मौत, 100 से ज्यादा घायल हैं।