8 July Weather: दिल्ली में एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं, बिहार में भारी बारिश का अनुमान

0
230
8 July Weather
दिल्ली में एक सप्ताह तक बारिश के आसार नहीं, बिहार में भारी बारिश का अनुमान

Aaj Samaj (आज समाज), 8 July Weather, नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक सप्ताह तक बारिश की उम्मीद लगभग न होने के बराबर है, वहीं बिहार में भारी बारिश के आसार हैं। बिहार में इन दिनों दक्षिण-पश्चिम मानसून फिर पूरी तरह सक्रिय है। बीते 24 घंटे में राज्य के अधिकांश भागों में अच्छी वर्षा हुई। आज भी प्रदेश में भारी बारिश के आसार हैं। विशेषकर, राज्य के सीमावर्ती जिले, जिसमें पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण से लेकर कटिहार एवं पूर्णिया तक अति भारी वर्षा होने की उम्मीद है।

उत्तर प्रदेश : अगले पांच दिन तेज बारिश

उत्तर प्रदेश में भी बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले पांच दिन तक बादल छाए रहने और हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं भी चल सकती हैं। सोमवार को हल्की धूप के बीच दिनभर बादल छाए रहे। आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 27 डिग्री रहेगा।

पंजाब : 10 अगस्त से फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

मौसम विभाग के मुताबिक पंजाब में इस महीने सामान्य से कम बारिश होने का अनुमान है। 10 अगस्त से मानसून के बीच पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते 13 अगस्त तक पंजाब के कई जिलों में हल्की से सामान्य और कुछ स्थानों पर गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। रविवार देर रात से लेकर सोमवार सुबह तक पंजाब के कई जिलों में सामान्य से मध्यम वर्षा हुई।

हिमाचल : 10 से 12 तक भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 10, 11 और 12 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान कुछ स्थानों पर आवश्यक सेवाएं जैसे यातायात, पेयजल व बिजली आपूर्ति के बाधित होने की आशंका है। नौ 9 अगस्त को भारी प्रदेश में कई जगह बारिश होने का अनुमान है। बाढ़, बारिश और भूस्खलन से हुई तबाही के कारण प्रदेश में एक एनएच सहित 212 सड़कें यातायात अब भी बंद है। विभिन्न बर्षाजनित हादसों के कारण अब तक नुकसान का आकलन 6703.60 करोड़ पहुंच गया है।

जम्मू-कश्मीर में मौसम शुष्क, प्रचंड गर्मी

जम्मू-कश्मीर में बीते कई दिन से मौसम शुष्क बना हुआ है और मौसम विभाग के मुताबिक 10 अगस्त तक मौसम ऐसा ही बने रहने का अनुमान है। इस बीच इसमें कोई बड़ा परिर्वतन आने की संभीवना नहीं है। शुष्क मौसम के बीच घाटी में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है।

उत्तराखंड : तीन दिन बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश का दौर लगातार जारी है और नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले तीन दिन मौसम ऐसा ही बने रहने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। आज भी देहरादून, पौड़ी और टिहरी में कहीं-कहीं भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन की आशंका बनी हुई है। मौसम विभाग ने उक्त जिलों में सतर्क रहने की अपील की है।

स्कूलों की छुट्टी घोषित

मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी है। सभी आंगनबाड़ी केंद्रों से लेकर देहरादून नगर निगम क्षेत्र में एक से 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी के निर्देश हैं। इसके अलावा रायपुर ब्लाक के पर्वतीय क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में भी अवकाश घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook