चंडीगढ़। किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने से सबकी नजरें 8 निर्दलीय विधायकों पर डटी हुई हैं। इनमें दादरी से सोमबीर, पृथला से नयनपाल रावत, नीलोखेड़ी से धर्मपाल गौंदर, पूंडरी से रणधीर गोलन, बादशाहपुर से राकेश दौलताबाद , महम से बलराज कुंडू, रानियां से रणजीत सिंह और गोपाल कांडा शामिल हैं। अगर बीजेपी की 39 सीटों को जोड़ दिया तो आंकड़ा मिलकर 47 हो जाता है जो कि सरकार बनाने के लिए काफी है ।
निर्दलीय विधायक दिल्ली पहुंचे
वहीं देर रात यह भी सामने आया कि सिरसा से बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल के साथ कई निर्दलीय नेता दिल्ली के लिए निकले। एक तस्वीर भी सामने आई जिसमे निर्दलीय कांडा आगे वाली सीट पर बैठे नजर आए। यह भी चर्चा थी कि कुछ और भी निर्दलीय विधायक उनके साथ थे। हालांकि इसको लेकर कुछ नहीं साफ पाया।