आज समाज डिजिटल,नारनौल:
गांव सेका में पंचायती जमीन से कब्जा हटवाने गई पुलिस टीम और खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी की टीम पर पथराव कर दिया गया। पथराव में एक एएसआई समेत चार महिला पुलिस कर्मी घायल हो गई। पुलिस ने 19 नामजद और 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पथराव करने वालों में से आठ आरोपितों को सदर थाना नारनौल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम पंचायत सेका की पंचायती भूमि पर की कब्जा कार्रवाई
खंड विकास एवम् पंचायत अधिकारी ने थाना सदर नारनौल में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम पंचायत सेका की पंचायती भूमि पर कब्जा कार्रवाई के दौरान सरकारी कार्य में बाधा डालने, सरकारी कर्मचारियों पर ईंट और पत्थरों से हमला करने की शिकायत दर्ज कराई। गांव के कुछ लोगों ने पंचायती भूमि पर कब्जा किया हुआ था, जो वर्ष 2020 में भी कब्जा कारवाई कर भूमि ग्राम पंचायत को सौंप दी थी। जिस पर फिर से चारदीवारी कर कब्जा कर लिया है। खंड विकास एवम् पंचायत अधिकारी पुलिस बल के साथ पंचायती भूमि को कब्जामुक्त कराने गए तो गांव के व्यक्तियों ने महिलाओं सहित टीम पर ईंटों और पत्थरों से हमला कर दिया और जेसीबी के शीशे तोड़ दिए गए।
19 नामजद और 20-25 अज्ञात पर शिकायत दर्ज
इसमें कुछ पुलिसकर्मियों को चोटें आई। शिकायतकर्ता ने 19 नामजद और 20-25 अज्ञात पर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आठ आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मामले में सेका गांव के शेरसिंह, युद्धिष्टर, मोहित, सरबजीत, आशीष उर्फ मोनू, राकेश, हवासिंह और राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाकी हमलावर फरार हो गए थे। पुलिस ने पथराव के मामले में आरोपितों विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों को जेल भेज दिया है।
ये भी पढ़ें : जिला बार एसोसिएशन द्वारा भगवान परशुराम जयन्ती मनाई Lord Parshuram Jayanti
ये भी पढ़ें : बिजली-पानी के लिए नारनौल में 4 को प्रदर्शन Demonstrations In Narnaul For Electricity And Water