Faridabad News: फरीदाबाद में अवैध शराब के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

0
223
फरीदाबाद में अवैध शराब के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद में अवैध शराब के साथ 8 आरोपी गिरफ्तार

Faridabad News (आज समाज) फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस ने शराब तस्करों पर 8 अलग-अलग मामलों में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अमरेश, पुरण, अनुराग,प्रिंस, अर्जुन, सत्यनारायण, अजय और दीपक उर्फ दीपू शामिल है, जो फरीदाबाद और आस पास के क्षेत्र के रहने वाले हैं। अमरेश को सेक्टर-2 बाईपास रोड़ से 24 बोतल देसी शराब सहित, पुरण को छकउ आॅफिस सेक्टर-12 से एक कार में 12 बोतल अंग्रेजी, 24 बोतल बीयर सहित, अनुराग को ठऌढउ चौक के पास से 35 बोतल अंग्रेजी शराब सहित, प्रिंस को सेक्टर-37 बाईपास रोड़ से 12 बोतल अंग्रेजी व 24 बोतल बीयर सहित, अर्जुन को नियर श्मशान घाट खेड़ी पुल के एरिया से 32 अध्धा सहित सत्यनारायण को दयालबाग एरिया से 60 पव्वा अंग्रेजी सहित, अजय को दयालबाग एरिया से 15 बोतल शराब देसी और दीपक उर्फ दीपू को गाजीपुर रोड गांव नगला से 60 बोतलें शराब सहित काबू किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में अवैध शराब तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।