Third t20 match: तीसरा टी20 मैच -भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज कर इंडीज का सूपड़ा साफ किया

0
248

गुयाना। काफी समय से निंदा के पात्र बने ऋषभ पंत ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए तीसरे टी20 मैच में शानदार अर्द्धशतकीय पारी खेली और कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर भारत को आसान जीत दिला दी। 20वें ओवर में ब्रेथवेट की पहली गेंद पर पंत ने छक्का लगाकर भारत को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में सात विकेट से जीत दिलाई। इसी के साथ ने टीम इंडिया ने सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर लिया। भारत -वेस्टइंडीज में तीन मैचों की टी 20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला प्रोविडेंस स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। विराट ने इस सीरीज के तीनों मुकाबले में टॉस जीते। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए मेजबान टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 146 रन बनाए और टीम इंडिया को 147 रन का लक्ष्य प्रदान किया। टीम इंडिया ने 3 विकेट पर 150 रन बना 7 विकेट से जीत हासिल की। रोहित शर्मा को आराम दिया गया जबकि राहुल चाहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। इनके अलावा केएल राहुल और दीपक चाहर को भी मौका दिया गया।
वेस्टइंडीज की तरफ से पारी की शुरुआत करने सुनील नरेन को दीपक चहर ने अपने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। नरेन ने छह गेंदों पर दो रन बनाए। दीपक चहर ने ही टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिलाई और टीम के खतरनाक ओपनर बल्लेबाज इविन लुईस को आउट किया। दीपक चहर ने अपने स्पेल के दूसरे ओवर की पहली गेंद पर लुईस को आउट किया और इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर हेटमायर को एक रन पर पगबाधा आउट कर पवेलियन रवाना कर दिया। चौथी सफलता तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने दिलाई। नवदीप ने निकोलन पूरन को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट करवा दिया। पूरन ने 23 गेंदों पर 17 रन की पारी खेली। किरोन पोलार्ड ने की पारी का अंत नवदीप सैनी ने किया। नवदीप ने किरोन पोलार्ड को क्लीन बोल्ड कर दिया। पोलार्ड ने 45 गेंदें खेलते हुए 58 रन बनाए, जो टीम का हाईएस्ट स्कोर रहा।
इस लक्ष्य के सामने भारत ने अपने दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी खो दिए। ओशाने थॉमस ने शिखर धवन को तीन पर आउट करके भारत को पहला झटका दे दिया। इस सीरीज में अपना पहला मुकाबला खेल रहे केएल राहुल के पास खुद को साबित करने का अच्छा मौका था। उन्होंने शुरुआत भी अच्छी की थी, लेकिन 20 रन बनाने के बाद वह अपनी लय गंवा बैठे और फैबियन एलेन की गेंद पर स्टंप हो गए। पांच ओवर के खेल में भारत ने शिखर धवन और केएल राहुल के रूप में दो बड़े विकेट गंवाकर 27 रन बनाए थे। इसके बाद विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार बल्लेबाजी से टीम को उबारा। ओशाने थॉमस के 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर विराट कोहली के रूप में भारत को तीसरा झटका लगा। थॉमस ने लुइस के हाथों भारतीय कप्तान को आउट करवाया। कोहली ने 59 रन की शानदार पारी खेली। कोहली पॉइंट की ओर हिट करना चाहते थे, लेकिन चूक गए और लुइस को कैच थमा बैठे। 20वें ओवर में ब्रेथवेट की पहली गेंद पर पंत ने छक्का लगाकर भारत को तीसरे और आखिरी टी20 मैच में सात विकेट से जीत दिला दी। इसी के साथ ने सीरीज में क्लीन स्वीप भी कर लिया।