आज समाज डिजिटल, लुधियाना:
एडिशनल डिप्टी कमिश्नर कम सीईओ जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो अमित पंचाल के नेतृत्व में पंजाब सरकार के घर घर रोजगार और कारोबार मिशन के तहत सितंबर में लगने जा रहे 7 वें राज्य स्तरीय मेघा रोजगार मेलों के संबंध में विभिन्न विभागों के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में डीआईसी लेबर विभाग, फूड सप्लाई , बागवानी, मंडी बोर्ड, पंजाब एग्रो, बीसी कॉरपोरेशन, मार्कफेड, पंजाब प्रदूषण रोकथाम, लीड बैंक, जिला उद्योग आदि विभागों ने भाग लिया। इस मीटिंग के दौरान इन्वेस्टरस की भागीदारी को मेलों में यकीनी बनाने और छात्रों को मेलों की जानकारी मुहैया करवाने में सहयोग करने बारे बातचीत की गई और लुधियाना औद्योगिक इकाइयों और बड़े इन्वेस्टरस की उपस्थिति को यकीनी बनाने पर जोर दिया गया। पंचाल ने बताया कि 9 से 12 सितंबर तक 7वें राज्य स्तरीय मेगा रोजगार मेलों का आयोजन कोविड-19 संबंधी जारी हिदायतों की पालना करते हुए किया जाएगा। डिप्टी डायरेक्टर मीनाक्षी शर्मा जिला रोजगार और कारोबार ब्यूरो ने बताया कि इस मेगा रोजगार मेले जिले में चार अलग-अलग स्थानों पर लगाए जाएंगे। जिसमें 9 सितंबर को सरकारी आईटीआई गिल रोड, 13 सितंबर को गुलजार ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट जीटी रोड खन्ना, 15 सितंबर को एसबीएस पॉलिटेक्निक कॉलेज ऋषि नगर लुधियाना और 17 सितंबर को चेंबर आॅफ इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल अंडरटेकिंग फेस 5 फोकल प्वाइंट शामिल हैं। इन मेलों का समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक होगा।