Aaj Samaj (आज समाज), 7th Phase Voting 2024, नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2024 के सातवें और अंतिम चरण आज पंजाब व हिमाचल प्रदेश सहित आठ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों की 57 सीटों पर सुबह से मतदान चल रहा है।
- 542 सीटों पर वोटिंग के नतीजे 4 जून को
पीएम मोदी, कंगना रनौत समेत कई दिग्गज मैदान में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत, टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी, पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और भोजपुरी कलाकार पवन सिंह समेत कई केंद्रीय मंत्रियों की किस्मत का फैसला सातवें चरण में ईवीएम में कैद होगा। मतदान प्रक्रिया खत्म होने के साथ ही लोगों को नजरें परिणाम पर होंगी। गौरतलब है कि 543 में से 542 सीटों पर हुई वोटिंग के नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे। गुजरात की सूरत सीट से भाजपा उम्मीदवार मुकेश दलाल पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
आज शाम 6.30 के बाद एग्जिट पोल
चुनाव परिणामों से पहले एक जून की शाम को अलग-अलग मीडिया चैनलों और सर्वे एजेंसियों की ओर से एग्जिट पोल जारी किए जाएंगे। देश में किस पार्टी की सरकार बन सकती है? किस पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसका अनुमान इस पोल के जरिए लगेगा। इससे पहले चुनाव आयोग ने जानकारी दी थी कि 19 अप्रैल 2024 को सुबह सात बजे से 1 जून 2024 को शाम 6.30 बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध रहेगा। एक जून को शाम 6.30 बजे के बाद तमाम सर्वे एजेंसियां या न्यूज चैनल एग्जिट पोल जारी करेंगे।
एक तरह का चुनावी सर्वे होता है एग्जिट पोल
एग्जिट पोल एक तरह का चुनावी सर्वे होता है। मतदान वाले दिन जब मतदाता वोट देकर पोलिंग बूथ से बाहर निकलता है तो वहां अलग-अलग सर्वे एजेंसी और न्यूज चैनल के लोग मौजूद होते हैं। वे मतदाता से पूछते हैं कि उन्होंने किसको वोट दिया है? हर पोलिंग बूथ पर वोटर्स से सवाल पूछा जाता है और मतदान खत्म होने तक बड़ी संख्या में आंकड़े एकत्र हो जाते हैं। इन आंकड़ों के उत्तर के हिसाब से अंदाजा लगाया जाता है कि पब्लिक का मूड किस ओर है? मैथमेटिकल मॉडल के आधार पर ये निकाला जाता है कि कौन सी पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं? इसका प्रसारण मतदान खत्म होने के बाद ही किया जाता है।
यह भी पढ़ें: