Jhajjar News: झज्जर में छुट्टिया खत्म होने पर बुआ के घर से लौट रहे 7वीं कक्षा के छात्र की सड़क हादसे में मौत

0
68
Jhajjar News: झज्जर में छुट्टिया खत्म होने पर बुआ के घर से लौट रहे 7वीं कक्षा के छात्र की सड़क हादसे में मौत
Jhajjar News: झज्जर में छुट्टिया खत्म होने पर बुआ के घर से लौट रहे 7वीं कक्षा के छात्र की सड़क हादसे में मौत

गांव दुजाना के पास गत देर शाम हुआ हादसा
(आज समाज) झज्जर: गांव दुजाना के पास गत देर शाम हुए सड़क हादसे में एक 7वीं कक्षा के छात्र की मौत हो गई। 11 वर्षीय विक्रांत अपने चाचा के साथ स्कूल की छुट्टियां खत्म होने पर बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। आधी दूरी तय करने से पहले ही सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। उसके चाचा हैप्पी को गंभीर चोटें आईं हैं और उन्हें इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

बच्चे के पिता हितेंद्र ने बताया कि झज्जर जिले के गांव उंटलोधा में उसकी बहन रहती है जो कि छुट्टियां बिताने के लिए विक्रांत वहां गया था। अब स्कूल खुलने से एक दिन पहले मेरा भाई बेटे को लेने उंटलोधा आया था, वापस जाते समय ट्रक की टक्कर से दोनों गर पड़े और बेटे को टायर के नीचे कुचल दिया गया।

ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

हादसा होते ही ट्रक ड्राइवर मौके से गाड़ी सहित वहां से भागने का प्रयास करता है, लेकिन दुजाना गांव से निकलते ही पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर को गाड़ी सहित पकड़ लिया। पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। एएसआई रविंद्र ने बताया कि आरोपी पंजाब का रहने वाला है जिसकी पहचान परमजीत के रूप में हुई है।

ये भी पढ़ें : Army Day: नेवी को मिले 3 मेड इन इंडिया युद्धपोत, पीएम मोदी ने कराया कमीशन