नई दिल्ली। अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की नई फिल्म 2 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इनकी जोड़ी कपिल शर्मा के शो में अपनी फिल्म की प्रमोशन के लिए आई थी। कपिल शर्मा के शो के सैट पर जब कपिल शर्मा ने परिणीति से पुछा कि वो किस बॉलिवुड स्टार के साथ जोड़ी बनाना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि वे सैफ अली खान के साथ जबरिया जोड़ी बनाना चाहेंगी।
परिणीति चोपड़ा ने बताया कि वे हमेशा से ही सैफ अली खान को पसंद करती हैं। अगर उन्हें मौका मिले तो वे सैफ अली खान का किडनैप करना चाहती हैं। बतां दें कि जबरिया जोड़ी एक बेहद एक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म हैं। इसमें शादी के लिए दुल्हे को किडनैप कर लिया जाता है। यह फिल्म बिहार की परंपराओं पर आधारित है।