Indian-origin man appointed in anti-terrorism post in White House: व्हाइट हाउस में भारतीय मूल के व्यक्ति को किया आतंक रोधी पद पर नियुक्त

0
312

वाशिंगटन। भारतीय मूल के प्रख्यात अमेरिकी वकील कश्यप प्रमोद पटेल को व्हाइट हाउस में आतंक रोध से संबंधित एक महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त किया गया है। 38 वर्षीय पटेल इससे पहले हाउस पमार्नेंट सेलेक्ट कमेटी में महत्वपूर्ण पद पर रह चुके हैं। पटेल का जन्म न्यूयॉर्क में हुआ और उनकी जड़ें गुजरात से जुड़ी हुई हैं।
पटेल को व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद (एनएससी) के आतंकवाद रोधी निदेशालय में वरिष्ठ निदेशक नियुक्त किए गया है।