Air hostess found in luggage storage: सामान रखने के कं पार्टमेंट में मिली एयर होस्टस

0
263

अमेरिका। एयरलाइन की एक फ्लाइट में यात्रियों का सामान रखने वाले कंपार्टमेंट में एक एयर होस्टेस लेटी मिली है, जिसे देख कर सभी हैरान रह गए। ये फ्लाइट बुधवार को नैशविले से फिलाडेलिफया जाने के लिए उड़ान भरने वाली थी। लेकिन जब कपांर्टमेंट को खोला गया तो उसमें एक एयर होस्टेस लेटी नजर आई। काफी देर तक तो समझ ही नहीं आया कि वो वहां क्यों लेटी है। शायद वो मजाक में ऐसा कर रही थी। वेरोनिका लॉयड ने ट्विटर पर एयरलाइन को टैक कर लिखा कि मैं यह सब देखकर हैरान थी।इससे मुझे लगा कि वह मजाक कर रही है या यात्रियों को हंसाने के लिए ऐसा कर रही है। इसके बाद एयरलाइन नें अपने जवाब में कहा कि हमारे कर्मचारियों को उनके हास्य के लिए जाना जाता है।