Aaj Samaj (आज समाज), 77th Independence Day Celebration , करनाल,16 अगस्त, इशिका ठाकुर :
देश का 77वां स्वतंत्रता दिवस उत्सव आज करनाल में धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर जहां जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन हुआ वहीं मुख्य कार्यक्रम नई अनाज मंडी में आयोजित किया गया, जहां प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने राष्ट्रीय तिरंगा झंडा फहराकर परेड की सलामी ली।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि कंवरपाल गुर्जर ने शहीदी स्मारक पर जाकर देश की एकता और अखंडता के लिए शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन के बलिदान को याद किया। स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज देश के उन महान सपूतों को याद करने का दिन है जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व कुर्बान कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर क्रांतिकारी ना होते तो आज भी हम गुलामी का जीवन जी रहे होते।
कंवर पाल गुज्जर ने कहा कि वर्तमान सरकार ने हमेशा उन सभी शहीदों और देशभक्तों का सम्मान किया है। मीडिया से बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा कि सरकार युवाओं में देशभक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए अनेक कार्यक्रम चल रही है। मेरी माटी मेरा देश के माध्यम से आम जनता में राष्ट्र के प्रति समर्पण का भाव जागृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हमने 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है। पहले गुलामी के कारण हमारा आत्मविश्वास कम हो गया था लेकिन आज एक मजबूत देश के रूप में हम निरंतर आगे बढ़ रहे हैं और विश्व भर में हमारी एक अलग छवि बनी है।
विश्व में पहली बार टैबलेट देने का अभियान चलाया
शिक्षा मंत्री ने कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के बयान की निंदा करते हुए कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के बयान नेताओं को शोभा नहीं देते। उन्होंने कहा कि हमने देश ही नहीं बल्कि विश्व में पहली बार टैबलेट देने का अभियान चलाया जो पूरी तरह सफल रहा। टैबलेट के दुरुपयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो इसका दुरुपयोग करेगा उनसे टैबलेट वापस ले लिए जाएंगे।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश में शीघ्र ही नए अध्यापकों की भर्ती की जाएगी और हरियाणा कौशल रोजगार निगम से अन्य स्टाफ की भर्ती की जाएगी। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। मुख्य अतिथि ने समारोह में शहीदों के परिजनों और बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया।
ये रहे मौजूद
इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र राणा, मेयर रेनू बाला गुप्ता, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि संजय बठला, पिछडा वर्ग आयोग की चेयरपर्सन निर्मला बैरागी, हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष आजाद सिंह, हरियाणा व्यापार आयोग के सदस्य व जिला व्यापार मंडल के अध्यक्ष कृष्ण लाल तनेजा, भाजपा नेता अमरनाथ सौदा, एडवोकेट संजय मदान, जेजेपी के जिला अध्यक्ष गुरदेव रम्बा तथा जिला प्रशासन की ओर से करनाल पुलिस रेंज के आईजी सतेंद्र कुमार गुप्ता, उपायुक्त अनीश यादव, पुलिस अधीक्षक शाशंक कुमार सावन, एडीसी डॉ. वैशाली शर्मा, एएसपी पुष्पा, डीएसपी सुरेश कुमार, डीएसपी नायब सिंह, एसडीएम अनुभव मेहता, सीटीएम अमन कुमार, डीडीपीओ राजबीर खुडिया,पूर्व सैनिक रिटायर्ड कर्नल राजीव कुंडू, मुख्तियार सिंह यादव, ईश्वर सिंह, मुकेश कुमार, अमरीक सिंह, गुलाब सिंह, कृष्ण बड़ौता, अनिल कुमार, राजबीर सिंह मान, कमलजीत, राजबीर सिंह चौहान, अनिल कथूरिया, ईश्वर चंद, लक्खीराम, टेक चंद गौतम, बृजपाल तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Yamunanagar News : फेरूवाला के स्कूल में नहीं मनाया गया स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रीय पर्व, बच्चे करते रहे इंतजार
Connect With Us: Twitter Facebook