77th Independence Day Celebration : विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया

0
310
77th Independence Day Celebration
77th Independence Day Celebration
Aaj Samaj (आज समाज),77th Independence Day Celebration,पानीपत : स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित किए गए 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा के उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने विधानसभा उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने पानीपत के शिवाजी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया और विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वालों को सम्मानित भी किया। रणवीर गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार ने युवाओं की योग्यता का सम्मान किया है। 1 लाख 10 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं। महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। ‘अटल किसान मजदूर कैंटीन’ व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। स्वरोजगार के लिए महिलाओं के 56 हजार स्वयं सहायता समूहों का गठन भी किया गया है।

प्रदेश में 76 नए कॉलेज खोले गए

बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में 76 नए कॉलेज खोले गए हैं। उनमें आधे से अधिक लड़कियों के हैं। हमने पिछले पौने 9 सालों में जातिवाद, क्षेत्रवाद और भाई-भतीजावाद से ऊपर उठकर काम किया है। समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने परेड का निरीक्षण किया और गैलेंट्री अवार्डी को सम्मानित भी किया। समारोह में उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया ने विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा को जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह प्रदान किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत, मेयर अवनीत कौर, एडीसी वीना हुड्डा, भाजपा जिला अध्यक्ष अर्चना गुप्ता, जेजेपी जिला अध्यक्ष सुरेंद्र दौला, भाजपा नेता हरपाल ढांडा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, एसडीएम वीरेन्द्र कुमार ढुल, सीटीएम राजेश सोनी आदि उपस्थित रहे। विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने इससे पूर्व लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर वीरों को श्रद्धांजलि देने हेतु पुष्प अर्पित भी किए।

सामाजिक खेल व अन्य क्षेत्रों में योगदान देने वाले सम्मानित

स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में स्वतंत्र में आयोजित किए गए 77 में स्वतंत्रता दिवस समारोह में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा के उपाध्यक्ष रणवीर गंगवा ने जिले में विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में बाढ़ के कार्य में सराहनीय योगदान देने वाले पुलिस निरीक्षक राजेश मलिक बाढ़ के दौरान गांव को सुरक्षा प्रदान करने वाले पशुपालन विभाग के उप उप निदेशक संजय अंतिल, बाढ़ के बचाव कार्य में नागरिक सुरक्षा में भूमिका निभाने वाले सुनील, योग क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए रमेश चंद्र, नृत्य के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए राकेश कुमार, गोताखोर के तौर पर निस्वार्थ भाव से निशुल्क सेवा प्रदान करने वाले राकेश, शहर में नैनो जंगल लगाने के कार्य करने वाले फ्लाइंग क्लब के नितिन, हरित क्रांति में सामाजिक कार्यों में योगदान देने वाले सुनील आर्य, खेती-बाड़ी के क्षेत्र में विजय कुमार, मत्स्य विभाग में नफे सिंह, बेजुबान जानवरों के उपचार खाने पीने में दवाइयों की मदद करने के समय में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पवन, वैष्णो महिलाएं स्वयं सहायता समूह की सुमन, सामाजिक सेवा में सविता, शिक्षा क्षेत्र से कुमारी तमन्ना, खेल क्षेत्र में श्री विजेंद्र व कुमारी अक्षिता, कुश्ती में सागर, कानून व्यवस्था बनाने में इंस्पेक्टर दीपक, नरेंद्र व एलसआई आशा को सम्मानित किया गया।

थर्मल स्कूल की टीम का घुड़सवारी में बेहतर प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित की गई परेड में प्लाटून हरियाणा पुलिस पुरूष वर्ग प्रथम, सर छोटू राम हेरिटेज स्कूल पानी की एनसीसी विंग ब्वायज की टीम द्वितीय स्थान पर व प्लाटून हरियाणा पुलिस महिला वर्ग की टीम तृतीय स्थान पर रही। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में आयोजित किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतरीन सांस्कृतिक प्रस्तुति देने वाली स्कूलों की टीम का विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा ने हौसला बढ़ाया है उन्हें सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बेहतरीन प्रस्तुति देने वालों में एसडी विद्या मंदिर की टीम प्रथम,  प्रयागराज इंटरनेशनल की टीम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल मडलौडा की टीम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में गुरु ब्रह्मानंद ऊंटला की टीम का योग में बेहतरीन प्रदर्शन करने पर व थर्मल स्कूल की टीम का घुड़सवारी में बेहतर प्रदर्शन करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। गैलंट्री अवॉर्ड के लिए जोगिंदर सिंह कैप्टन राजवीर सिंह, लेफ्टिनेंट रघबीर सिंह व हवलदार राजवीर सिंह को सम्मानित किया गया।