77th Independence Day Celebrated At Refinery : रिफाइनरी क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस 

0
248
77th Independence Day Celebrated At Refinery
77th Independence Day Celebrated At Refinery
Aaj Samaj (आज समाज),77th Independence Day Celebrated At Refinery,पानीपत : इंडियन सिंथेटिक रबड़ प्राइवेट लिमिटेड प्लांट परिसर में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य महाप्रबंधक मानव संसाधन मुकेश शर्मा द्वारा ध्वजारोहण किया गया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। मुकेश शर्मा ने कहा कि आज का दिन देश के उन महान वीर सपूतों को याद कर श्रद्धांजलि देने का है जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी । उन महान सपूतों के बलिदानों की वजह से आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं। इस अवसर पर इंडियन सिंथेटिक रबर प्राइवेट लिमिटेड प्लांट परिसर में वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले सिक्योरिटी गार्डों और श्रमिकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

महाराणा प्रताप हाई स्कूल ददलाना में स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया

इस अवसर पर मृत्युंजय तिवारी, शहजाद आलम, सुमेश रजक, बीरबल संधू, प्रभाकर सिंह, सोहबीर तोमर और संजय गईरोला आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।वहीं दूसरी और उत्तरी क्षेत्रीय पाइपलाइन में कार्यकारी निदेशक एस.के. कनौजिया और रिफाइनरी मार्केटिंग डिवीजन में मुख्य महाप्रबंधक संदीप भट्ट द्वारा ध्वजारोहण किया गया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गई। महाराणा प्रताप हाई स्कूल ददलाना में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रबंधक गोपीचंद शर्मा द्वारा झंडा फहराया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस अवसर पर मुख्याध्यापक बृजमोहन शर्मा के अलावा समस्त स्टाफ सदस्य और बच्चे उपस्थित रहे।