Aaj Samaj (आज समाज),77th Independence Day At Jinwani School,पानीपत : जिनवाणी विद्या भारती सी.से.स्कूल के प्रांगण में 77 वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल के बच्चों के बीच प्रतियोगिता भी करवाई गई। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस से संबंधित तिरंगा, अशोक चक्र व शहीदों से संबंधित पोस्टर बनाए जिससे देखकर लगा कि प्रतिभा सभी के अंदर है, बस देर है उसे निखारने की। बच्चों द्वारा ही देशभक्ति गीत गाया गया और स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों ने विभिन्न प्रकार की वेशभूषा पहनकर और देशभक्ति गीतों पर नृत्य कर ऐसी छटा बिखेरी कि सब झूमने पर मजबूर हो गए। उनकी मोहक अदाओं ने सबको मोहित कर दिया।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को लायंस क्लब की ओर से पुरस्कार दिए गए। इस पावन बेला पर लायंस क्लब व स्कूल प्रबंधन समिति के द्वारा ध्वजारोहण किया गया और उस लम्हे को याद किया गया जिस लम्हे में हमारा देश परतंत्रता की बेड़ियों से निकलकर स्वतंत्रता का तिरंगा लहराया था। स्कूल प्रिंसिपल नीलम गक्खड ने सभी का आभार प्रकट करते हुए प्रांगण में आने पर धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ भी उपस्थित रहा।
- ari Vajpayee Death Anniversary: पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को दी श्रद्धांजलि
- Himachal Weather: भाखड़ा व पोंग बांध से पानी छोड़ने के कारण पंजाब के होशियारपुर व रूपनगर में कई गांव जलमग्न
- Rain havoc In Himachal: हिमाचल में फिर आफत की बारिश, भूस्खलन के कारण मलबे में तब्दील कई घर, गाड़ियां, 41 लोगों की मौत