77th Independence Day : मदनी मदरसा में भी धूमधाम से मनाया गया 77वें स्वतंत्रता दिवस का महापर्व

0
183
मदरसे में तिरंगा फहराते हुए मौलाना व अन्य।
मदरसे में तिरंगा फहराते हुए मौलाना व अन्य।
  • आज़ादी के आंदोलन में सभी धर्मों के लोगों ने निभाई थी अपनी भूमिका : मौलाना

Aaj Samaj (आज समाज), 77th Independence Day, मनोज वर्मा,कैथल:

भारत देश आजादी की 77 वीं सालगिरह मना रहा है। देश भर में जबरदस्त उत्साह व जोश के साथ लोगों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया और हर्सोल्लास का माहौल रहा। शहर की सिरटा रोड़ स्थित मदनी मदरसा में भी 77वें स्वतंत्रता दिवस का महापर्व धूमधाम से मनाया गया। मौलाना सैईदुर रहमान ने ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलाम किया।

इस दौरान डेरा सच्चा सौदा सिरसा से जुड़े प्रेमी भी काफी संख्या में उपस्थित रहे। देश की आन बान शान तिरंगों से मदरसा को सजाया गया। मदरसे में ध्वजारोहण के बाद उपस्थित बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी। मौलाना सैईदुर रहमान ने कहा कि आज आजादी का सबसे बड़ा दिवस है। हम लोग उस परिवेश में नहीं रहे इसलिए हम आजादी की महत्ता को नहीं समझते। उन्होंने कहा कि अगर हम बैकग्राउंड में जाएं तब हमें पता चलेगा कि यह कितना बड़ा पर्व है।

हर्षो उल्लास और पूरे जश्न के साथ आजादी का पर्व मनाया जा रहा है

उन्होंने कहा कि उसी क्रम में हर्षो उल्लास और पूरे जश्न के साथ आजादी का पर्व मनाया जा रहा है। मौलाना ने कहा कि केवल कैथल ही नहीं बल्कि देशभर की सभी मदरसों में स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के बाद राष्ट्रगान और उसके बाद रंगारंग कार्यक्रम किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही हमें आजादी मिली थी और सबको स्वतंत्रता दिवस मनाने का बराबर हक है।

मौलाना ने कहा कि देश की आजादी में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, मराठी, गुजराती, हरियाणवी, पंजाबी आदि सभी ने बराबर योगदान दिया था और आज भी सभी को भाईचारे में एक के परिवार की तरह रहते हुए राष्ट्रीय पर्वों को एकता के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आपस में किसी भी प्रकार की द्वेष भावना नहीं रखनी चाहिए। खुशी की भावना को समझते हुए एक-दूसरे को मिलकर बधाई देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें : Student Death : सातवीं कक्षा के छात्र को मां ने स्कूल मे जाने को कहा तो छात्र ने नहर में लगाई छलांग, हुई मौत

यह भी पढ़ें : Double Murder Case : बरनाला के गांव सेखा में डबल मर्डर केस निकला “ड्रामा”

Connect With Us: Twitter Facebook