चयनित डॉक्टरों को डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए 17 फरवरी को बुलाया पंचकूला
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: डॉक्टरों की कमी से जुझ रहे हरियाणा के सरकारी अस्पतालों में जल्द ही डॉक्टरों की कमी को पूरा कर लिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने 777 की भर्ती का रिज्लट जारी कर दिया है। विभाग ने चयनित उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार करके सरकार की आॅफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। बता दें कि पिछले साल 1 दिसंबर में हुई परीक्षा के बाद 6 दिसंबर 2024 को विस्तृत परिणाम जारी किया गया था।

विभाग की ओर से सभी चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है, जिसके बाद उन्हें 17 फरवरी को पंचकूला में महानिदेशक (डीजी) कार्यालय में बुलाया गया है। कार्यालय में सभी उम्मीदवारों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी। साथ ही उनके सारे डॉक्यूमेंट्स की भी जांच की जाएगी।

वैध मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जरूरी

विभाग की ओर से जारी रिजल्ट में यह भी बताया गया कि जिन उम्मीदवारों ने मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट पेश किया गया था, वह केवल 13 मार्च 2024 तक मान्य था। ऐसे में अब जिन उम्मीदवारों को चयन किया गया है, उनका लिए वैध मेडिकल काउंसिल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट जरूरी है। इस लिस्ट में सभी उम्मीदवारों को अलग-अलग श्रेणी में रखा गया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा निकाय चुनाव में किसी भी उम्मीदवार को नहीं मिलेगा हेलीकॉप्टर का निशान