76th Nirankari Annual Saint Samagam भोड़वाल माजरी में 28 से 30 अक्टूबर को :  उपायुक्त

0
284
76th Nirankari Annual Saint Samagam
76th Nirankari Annual Saint Samagam
Aaj Samaj (आज समाज),76th Nirankari Annual Saint Samagam,पानीपत : निरंकारी आध्यात्मिक स्थल भोड़वाल माजरी में 28 से 30 अक्टूबर तक आयोजित किए जा रहे 76वें निरंकारी वार्षिक संत समागम को सफलतापूर्वक कराने को लेकर उपायुक्त डॉ. वीरेन्द्र कुमार दहिया की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सचिवालय में संत निरंकारी मंडल के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त ने समागम को सफलतापूर्वक करवाने का आश्वासन दिया। उपायुक्त ने कहा कि समागम में लाखों लोगों का आगमन होता है इसके लिए बिजली, पानी, शौचालय, ट्रांसपोर्ट व अन्य ठहराव से संबंधित सुविधाओं की आवश्यकता पड़ती है। ऐसे में प्रशासन नियमानुसार समागम को सफलतापूर्वक कराने के लिए संत निरंकारी मंडल का सहयोग करेगा।
  • समागम में प्रशासन आयोजन मंडल का नियमानुसार करेगा सहयोग
  • समागम स्थल तक चलाई जाएंगी लोकल बसें
  • आगंतुको के लिए कानून व्यवस्था व स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं होंगी उपलब्ध

 

नियमानुसार फायर व एमरजेंसी सर्विस प्रदान करें 

उपायुक्त ने बताया कि समागम स्थल पर बसों की व्यवस्था सुचारू रूप से की जाएगी। शहर में अतिरिक्त लोकल बसें पानीपत से समागम स्थल तक चलाई जाएंगी। अस्थायी बस स्टॉप बनाए जाएंगे ताकि समागम में आने वाले प्रवासियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। उपायुक्त ने इसके लिए परिवहन विभाग के जीएम को नियमानुसार बसों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। उपायुक्त ने दमकल विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नियमानुसार फायर व एमरजेंसी सर्विस प्रदान करें।

समागम स्थल के निकट पुलिस पोस्ट स्थापित करें

उपायुक्त ने बिजली विभाग को अस्थाई बिजली कनेक्शन नियमानुसार प्रदान करने के लिए व स्वास्थ्य विभाग को एंबुलेंस, पैरामेडिकल स्टाफ, अस्थाई डिस्पेंसरी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि वे इस दौरान समागम स्थल के निकट पुलिस पोस्ट स्थापित करें व कानून व्यवस्था का पालन करने के इंतजाम करें। इस मौके पर एसडीएम समालखा अमित कुमार, सीटीएम राजेश सोनी, सीएमओ डॉ. जयंत आहूजा, डीएसपी(ट्रेफिक) सुरेश सैनी, संत निरंकारी मंडल सचिव जोगिन्द्र सुखिजा, संजय सैनी, राजेन्द्र  भुल्लर आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 23 August 2023 : पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि वालों का राशिफल, किसका चमकेगा करियर

यह भी पढ़ें : Health Department Mahendragarh : युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए 1 से 25 सितंबर तक होगा साइक्लोथोन का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook