75th NCC Day Celebrated In IB College : आई.बी महाविद्यालय में 75वां एनसीसी डे मनाया 

0
246
75th NCC Day Celebrated In IB College
75th NCC Day Celebrated In IB College
Aaj Samaj (आज समाज),75th NCC Day Celebrated In IB College,पानीपत : स्थानीय आई.बी महाविद्यालय में 75वां एनसीसी डे मनाया गया। इस दिन महाविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय को गंदगी मुक्त करने का प्रण लिया तथा पूरे महाविद्यालय में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग तथा प्रबंध समिति के सदस्य तथा पदाधिकारी भी शामिल रहे। प्राचार्य महोदय ने बताया कि इसी तरह समय- समय पर हमारे  एनसीसी के कैडेट्स, रक्तदान, सफाई अभियान, पौधा रोपण तथा अन्य कई प्रकार की सामाजिक जागरूकता की मुहिम चलाते रहते हैं तथा समाज को जागरूक करते रहने का नेक कार्य करते रहते हैं। महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि एनसीसी दिवस नवंबर महीने के आखिरी रविवार को मनाया जाता है तथा प्रतिवर्ष हमारे कैडेट्स इस दिवस पर सामाजिक कार्यों में भाग लेते हैं इस अवसर पर डॉ. प्रवीण कुमार, डॉ. गुरनाम, डॉ. जोगेश, डॉ. नरवीर एवं गैर शिक्षक वर्ग से रणधीर सिंह एवं ममता आदि मौजूद रहे।