Himachal News : ज्वालामुखी में 75वें वन महोत्सव का आगाज

0
72
ज्वालामुखी में 75वें वन महोत्सव का आगाज
ज्वालामुखी में 75वें वन महोत्सव का आगाज

Himachal News (आज समाज), धर्मशाला।  ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के सलिहार में  विधायक संजय रतन की अध्यक्षता में 75वें वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। संजय रतन ने इस अवसर पर आंवले का पौधा रोपित कर सबको पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए विधायक ने लोगो को हर वर्ष एक-एक पेड़ लगाने और उसके संरक्षण की बात कही। उन्होंने पर्यावरण को स्वच्छ और सुरक्षित बनाने के लिए वनों के संवर्धन और संरक्षण पर बल दिया।

पर्यावरण के संरक्षण में पौधरोपण का विशेष महत्व है। वन मंडल देहरा में 300 हेक्टेयर भूमि पर 2 लाख 50 हजार पौधे लगाए जाएंगे। इस अभियान में स्थानीय लोगों की भागीदारी भी सुनिश्चित की जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों का भावात्मक जुड़ाव उस पौधे से हो। उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए। उन्होंने उपस्थितजनों का आह्वान करते हुए कहा कि वे न केवल पौधों का रोपण करें, बल्कि एक पेड़ बनने तक इनकी निरंतर देखभाल भी करें।