आज समाज डिजिटल, मुंबई:
सभी की निगाहें 17 मई से शुरू होने वाले Cannes Film Festival 2022 के 75वें संस्करण पर हैं। यह वास्तव में सबसे प्रतिष्ठित आयोजनों में से एक है और इसका हिस्सा बनना किसी बड़े सम्मान की बात है। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी के तौर पर नजर आने वाली हैं। कान्स फिल्म फेस्टिवल में शिरकत करने के लिए दीपिका फ्रेंच रिवेरा के लिए रवाना हो गई हैं।

यह फेस्टिवल 17 मई से शुरू होगा जो 28 मई तक चलने वाला है। इस इवेंट को लेकर न सिर्फ फैंस बल्कि सेलेब्स भी काफी एक्साइटेड हैं। इस बीच, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भारत से कान्स में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। कान्स के रेड कार्पेट पर मशहूर हस्तियों की लिस्ट में कई मशहूर हस्तियों के नाम सामने आये हैं।

75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल रेड कार्पेट इवेंट भारतीय दर्शकों के लिए एक भव्य आयोजन होगा क्योंकि 17 मई, 2022 को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के उद्घाटन के दिन देश भर के सिने-प्रेमी भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में रेड कार्पेट पर चलेंगे।

मशहूर हस्तियों की लिस्ट में देशभर के मशहूर एक्टर और संगीत जगत के कई सितारे शामिल हैं। देखिए किस-किसका नाम इस लिस्ट में शामिल है।

1. अक्षय कुमार (एक्टर, बॉलीवुड)

2. ए. आर. रहमान (इंटरनेशनल संगीतकार)
3. मामे खान (लोक संगीतकार, गायक)
4. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (अभिनेता, बॉलीवुड)
5. नयनतारा (एक्ट्रेस, मलयालम, तमिल)
6. पूजा हेगड़े (एक्ट्रेस, हिंदी, तेलुगू)
7. प्रसून जोशी (अध्यक्ष, सीबीएफसी)
8. आर. माधवन (एक्टर, प्रोड्यूसर) कान्स में रॉकेट्री का वर्ल्ड प्रीमियर
9. रिकी केज (संगीतकार)
10. शेखर कपूर (फिल्म निर्देशक)
11. तमन्ना भाटिया (एक्ट्रेस, हिंदी, तेलुगू, तमिल फिल्म)
12. वाणी त्रिपाठी (एक्ट्रेस)

कान्स फिल्म फेस्टिवल की ओर से कुछ दिन पहले जूरी मेंबर्स की लिस्ट जारी की गई थी, जिसमें दीपिका पादुकोण का नाम भी शामिल है। ये खुशखबरी खुद दीपिका ने अपने फैंस को दी थी। इस साल विंसेन्ट लिंडन को जूरी का प्रेसिडेंट बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में पृथ्वीराज की वीरता दिखाई देगी

ये भी पढ़ें : शॉर्ट फिल्म ‘घोस्ट स्टार’ का फर्स्ट लुक हुआ जारी, इस फिल्म में गिटारिस्ट की कहानी है

ये भी पढ़ें : ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ में शिल्पा शेट्टी की एंट्री

ये भी पढ़ें : मराठी फिल्म ‘धर्मवीर’ के ट्रेलर लॉन्च, प्रमोशन इवेंट में हुईं कई हस्तियां शामिल

Connect With Us: Twitter Facebook