75 Percent Reservation in Jobs Implemented: 15 जनवरी रात्रि से 75 प्रतिशत नौकरी आरक्षण का नियम लागू कर दिया

0
1555
75 Percent Reservation in Jobs Implemented

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

75 Percent Reservation in Jobs Implemented: हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के लिए आज का दिन ऐतिहासिक दिन है, प्रदेश में स्थापित सभी प्राइवेट सेक्टर कंपनियों, संस्थानों, ट्रस्ट, सोसायटी व उद्योगों में हरियाणा के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।

Read Also: 36 Lakh Ponds Will be Developed: 36 लाख की लागत से तालाब होंगे मॉडल पोंड के रूप में विकसित

कंपनियों को देनी होगी नौकरियों की जानकारी 75 Percent Reservation in Jobs Implemented

15 जनवरी रात्रि से 75 प्रतिशत नौकरी आरक्षण का नियम लागू कर दिया गया है। यह व्यवस्था लागू होने से निजी क्षेत्र में प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए रोजगार के रास्ते खुलेंगे। श्रम विभाग द्वारा पोर्टल भी बनाया गया है और हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है और इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार है। कंपनियों को पोर्टल पर अपनी वैकेंसी भी दिखानी होगी। सरकार इसको लगातार मॉनिटर करेगी।

Read Also: MOU will be signed in Himachal ana Haryana on 21 Jan: 21 को हिमाचल-हरियाणा में एमओयू साइन होगा: धूमनसिंह

करीब डेढ़ करोड़ से बने कर्मचारी आवास व द लाउन्ज का किया उद्घाटन 75 Percent Reservation in Jobs Implemented

उप मुख्यमंत्री रविवार को सिरसा जिला के स्थानीय सिरसा क्लब में बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने करीब डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बने नवनिर्मित कर्मचारी आवास व द लाउन्ज का उद्घाटन किया। उन्होंने सिरसा क्लब के नए स्वरूप को लेकर सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि सिरसा क्लब प्रदेश का प्राचीनतम क्लब में से एक है। प्रदेश के दूसरे जिलों में भी इस तरह के क्लब बनाए जाएंगे।

Read Also: दीदी लता मंगेशकर के गाए गीतों को संख्या में नहीं बांधा जा सकता : Lata Mangeshkar Melody Songs List

सिरसा में मेडिकल कॉलेज के लिए टेंडर किया 75 Percent Reservation in Jobs Implemented

भविष्य में सिरसा क्लब के सौंदर्यकरण व जरूरत अनुसार हर संभव मदद की जाएगी। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा सिरसा में मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए लेकर टेंडर किया जा चुका है, यह कार्य निर्धारित समयावधि में पूरा किया जाएगा।

बढ़ते कोरोना संक्रमण पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार व प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह स्वयं भी अपना ध्यान रखें। उन्होंने सभी नागरिकों को वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लगवाने के लिए आह्वान किया।

READ ALSO : कभी सीमा पर सैनिकों में भरा जोश तो किसी की बह गई अश्रुधारा : Lata Mangeshkar Career

READ ALSO : परिवार बोला- कोरोना को भी गीत सुना देंगी स्वर कोकिला : Lata Mageshkar Updates

Read Also: अब ठीक हैं लता मंगेशकर, डॉक्टरों ने जारी किया हेल्थ अपडेट Lata Mangeshkar Health Update