एजेंसी,नई दिल्ली।  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को यहां एक कार्यक्रम में कहा कि सशस्त्र बलों में 2029- 30 तक 75 फीसदी देशी तकनीक का इस्तेमाल होगा। किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि हम इस तरह से देशी प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करेंगे।उन्होंने कहा, ”वह दिन दूर नहीं जब हम अपने देश में ही सौ फीसदी सामान बनाएंगे। डीआरडीओ की प्रदर्शनी में मंत्री ने कहा, ”आज मैंने जो देखा है और मैंने जो सुना है, उस आधार पर मैं कहना चाहता हूं कि पूरे देश को आप पर गर्व है। उन्होंने कहा कि डीआरडीओ न केवल भारत में विश्वसनीय संगठन है बल्कि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी मान्यता मिल रही है। उन्होंने कहा, ”हथियार, गोला-बारूद भारत में ही बनाए जा रहे हैं… हम धीरे- धीरे इस तरह से क्षमता निर्माण कर रहे हैं। सिंह ने कहा कि हमारी निर्यात क्षमता भी बढ़ रही है।