प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना का लाभ लेने के लिए निगम कार्यालय में आयोजित शिविर में दूसरे दिन 75 परिवारों ने आवेदन किया। शिविर में योजना के तहत एक लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए 28 विभागों के अधिकारी एक छत के नीचे एकत्रित हुए। जिन्होंने वार्ड नंबर आठ से 11 तक के जरूरतमंद परिवारों को सरकार की विभिन्न योजनाओं को लाभ देने के लिए आवेदन प्राप्त किए। शिविर में अधिकतर परिवारों ने अपने रोजगार के लिए लोन लेने, आयुष्मान कार्ड बनवाने व अन्य सुविधाएं लेने के लिए आवेदन किया गया।
सोमवार को शिविर का शुभारंभ डिप्टी मेयर रानी कालड़ा ने किया। उन्होंने गरीब परिवारों से बातचीत की और अधिकारियों को उन्हें योजना का लाभ देने के निर्देश दिए। शिविर में उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, कार्यकारी अधिकारी रवि ओबरॉय, क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया ने गरीब परिवारों के दस्तावेजों व आवेदनों की जांच की। इसके बाद उनके आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारी को सौंपा गया। उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने बताया कि निगमायुक्त अजय सिंह तोमर के निदेर्शों पर शिविर लगाया गया है। शिविर में नगर निगम के 22 वार्डों के एक लाख रुपये से कम आय वाले 993 परिवारों को विभिन्न विभागों की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। शुक्रवार को वार्ड नंबर एक से सात तक के 320 परिवारों को बुलाया गया था। सोमवार को वार्ड नंबर आठ से 11 तक के 297 परिवारों को बुलाया गया था। इनमें से 75 परिवार शिविर में पहुंचे और योजना को लाभ लेने के लिए आवेदन किए। पांच अक्तूबर को वार्ड नंबर 12 से 16 तक के 243 परिवारों व छह अक्तूबर को वार्ड 17 से 22 तक के 133 परिवारों को बुलाया गया है। शिविर का मुख्य उद्देश्य इन परिवारों तक विभिन्न विभागों की योजनाओं को पहुंचाकर उनका आर्थिक रूप से उत्थान करना है। योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं का लाभ दिया जाएगा। ताकि उनकी वार्षिक आय में वृद्धि हो और उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.