Punjab Crime News : एक ही दिन में 75 नशा तस्कर गिरफ्तार

0
87
Punjab Crime News : एक ही दिन में 75 नशा तस्कर गिरफ्तार
Punjab Crime News : एक ही दिन में 75 नशा तस्कर गिरफ्तार

27 किलो हीरोइन, 3 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद

पंजाब पुलिस ने अभियान के तहत सिर्फ 5 दिनों में 547 नशा तस्कर काबू किए

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पंजाब पुलिस ने एक ही दिन में 75 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 27.7 किलो हीरोइन तथा 3.06 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की। इससे सिर्फ पांच दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 547 हो गई है। यह कार्रवाई डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निर्देश पर प्रदेश के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ की गई। हीरोइन और ड्रग मनी बरामद करने के अलावा, पुलिस टीमों ने उनके कब्जे से 400 ग्राम अफीम और 2060 नशीली गोलियां/टीके भी बरामद किये हैं।

80 अधिकारियों की निगरानी में चला अभियान

विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 80 गजटिड अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिस कर्मचारियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने प्रदेश भर में 356 स्थानों पर छापेमारी कर 48 एफआईआर दर्ज की हैं। उन्होंने आगे कहा कि दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 416 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की है।

सीएम ने दिए हैं सख्ती के निर्देश

यह उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस सुपरडेंटेंड को अगले तीन महीनों में पंजाब को नशामुक्त प्रदेश बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ युद्ध की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का गठन भी किया है।

विशेष डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा प्रदेश में नशों के खात्मे के लिए त्रिस्तरीय रणनीति – इंफोर्समेंट, डीअडिक्शन और प्रीवेंशन (ईडीपी) – लागू की गई है और पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के ह्यडीअडिक्शनह्ण के हिस्से स्वरूप 6 व्यक्तियों को नशा छुड़वाने और पुनर्वास इलाज कराने के लिए प्रेरित किया गया है, जबकि प्रीवेंशन हिस्से के तहत आज प्रदेश भर में 165 जागरूकता समारोह कराए गए।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने यूपी से पकड़ा बब्बर खालसा का आतंकी

ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : विदेश से चल रहे नशा तस्करी गिरोह का भंडाफोड़